भाजपा व युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं में ‘राडा’

राजकमल चौराहे पर आपस में भिडे दोनों दलों के कार्यकर्ता

* नेहरु मैदान से एक ही समय पर रैली निकालने को लेकर हुआ विवाद
* भाजपा नेता व मंत्री आकाश फुंडकर तथा विधायक संजय कुटे की मध्यस्थता आई काम
अमरावती/दि.13 – मनपा चुनाव को लेकर जारी प्रचार के अंतिम दिन आज सुबह करीब 11.30 बजे के आसपास राजकमल चौराहे के पास स्थित नेहरु मैदान परिसर में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब एक ही समय पर नेहरु मैदान से प्रचार रैली निकालने हेतु पहुंचे भारतीय जनता पार्टी एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने होने के साथ ही आपस में लगभग भिड ही गए. जिसके चलते काफी हद तक तनातनी वाली स्थिति बन गई थी. हालांकि इस समय मौके पर उपस्थित भाजपा नेता व राज्य के कामगार मंत्री आकाश फुंडकर एवं अमरावती में भाजपा की चुनावी कमान संभाल रहे विधायक संजय कुटे ने पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर सफलतापूर्वक ढंग से स्थिति संभाली. जिनके द्वारा किए गए हस्तक्षेप के चलते संभावित टकराव टल गया और दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी-अपनी प्रचार रैलियां लेकर अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ गए.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रहने के चलते प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण से चुनावी मैदान में रहनेवाले भाजपा प्रत्याशियों के साथ ही इस प्रभाग की ड-सीट से दावेदार रहनेवाले युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी सूरज मिश्रा द्वारा नेहरु मैदान से प्रचार रैली निकालने का नियोजन किया गया था. जिसके लिए दोनों पक्षों द्वारा शहर पुलिस सहित सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन सेे बाकायदा पूर्व अनुमति भी हासिल की गई थी और पुलिस ने दोनों पार्टियों की प्रचार रैलियों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित व आवंटित किया था. परंतु यह आकलन करने में थोडी चुक हो गई थी. ऐसी रैलियों के शुरु होने से थोडा पहले से संबंधित पार्टियों के समर्थकों व वाहनों का निर्धारित स्थल पर जमावडा लगना शुरु हो जाता है. साथ ही साथ कई बार ऐसे प्रचार रैलियों के शुरु होने में विलंब भी होता है. आज सुबह भी लगभग यही स्थिति रही, जब पहली रैली के शुरु होने से पहले ही दूसरी रैली में शामिल होनेवाले पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने वाहनों सहित नेहरु मैदान पर पहुंच गए थे. जिसके चलते संभावित टकराव को टालने हेतु पुलिस ने दूसरे पक्ष को नेहरु मैदान में प्रवेश करने से रोक दिया. ऐसे में अपने पास पुलिस की पूर्व अनुमति रहने की बात सामने आई और ‘रैली तो नेहरु मैदान से ही निकलकर रहेगी’ वाली भूमिका को लेकर दोनों पक्ष अड गए. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी सूरज मिश्रा अपने समर्थकों के साथ नेहरु मैदान के प्रवेशद्वार के पास ही सडक पर बैठकर ठिया आंदोलन भी करने लगे. ऐसे में मामला बिगडता देख शहर पुलिस के अधिकारियों ने तुरंत ही दोनों पक्षों को एक-दूसरे से दूर करते हुए समझा-बुझाकर शांत करना शुरु किया. साथ ही भाजपा नेता व मंत्री आकाश फुंडकर एवं विधायक संजय कुटे ने भी सामंजस्यपूर्ण भूमिका दिखाई. जिसके चलते संभावित टकराव टल गया और फिर दोनों पार्टियों के प्रत्याशी व समर्थक अपनी-अपनी प्रचार रैलिया लेकर अपने-अपने रास्तों पर आगे बढ गए.

Back to top button