नवसारी प्रभाग में सीधे वोटर से संवाद, कांग्रेस उम्मीदवारों को जन समर्थन
डॉ. मंगेश ठाकरे को प्रतिसाद की उम्मीद, प्रचार के लिए अपनाई अलग स्टाइल

अमरावती/ दि. 13-महापालिका चुनाव में प्रभाग 3 नवसारी से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. मंगेश त्र्यंबक ठाकरे का लीक से हटकर प्रचार लोगों का ध्यान खींच गया. प्रचार के अंतिम दिन तक डॉ. ठाकरे ने सीधे मतदाताओं से संवाद किया. उनसे रोजमर्रा की समस्याओं के साथ विकास प्रकल्पों पर चर्चा की. महिला वर्ग से भी उन्होंने साफ सफाई से लेकर परिसर की सुंदरता बढाने संबंधी अपेक्षाओं पर बात की.
उन्होंने सीमित समर्थकों के साथ प्रभाग के प्रत्येक एरिया, गली, कॉलोनी में पदयात्रा कर अपना वचननामा भी वोटर्स तक पहुंचाया. उन्होंने कांग्रेस की नीतियों के अलावा अमरावती विकास के विजन को जनता तक पहुंचाने का प्रयत्न किया. कांग्रेस उम्मीदवारों का विभिन्न एरिया में लोगों ने फूल मालाएं देकर स्वागत किया. डॉ. मंगेश ठाकरे ने चुनाव जीतने पर प्रभाग के सर्वांगीण विकास का प्रारूप बना रखा है. जिसकी जानकारी में सीधे वोटर्स को देते हैं. प्रचार दौरान उन्होनें जलापूर्ति, स्वच्छता, ड्रेनेज व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा और मूलभूत नागरी सुविधाओं के विषय में लोगों से चर्चा की. लोगों ने भी खुलकर अपनी सलाह और सुझाव रखे. डॉ. मंगेश ठाकरे ने चुनाव में एक अवसर देने का आवाहन कर प्रभाग के प्रश्न मिटाने प्रतिबध्द रहकर कार्य करने का दावा किया है. नवसारी प्रभाग के सैकडों लोगों ने डॉ. ठाकरे के प्रचार को प्रतिसाद देकर दैनंदिन समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया.





