जिला परिषद चुनावों की घोषणा
फिलहाल अमरावती सहित विदर्भ का एक भी जिला नहीं

* 12 जिलों का समावेश
* 16 जनवरी से नामांकन
* 5 फरवरी को मतदान
* पुणे, सांगली, सातारा, कोल्हापुर, सोलापुर, परभणी, लातूर
* धाराशिव, संभाजी नगर,रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, रायगढ,
मुंबई / दि. 13 – चुनाव आयोग ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय द्बारा स्थानीय निकायों के चुनाव करवाने पखवाडे भर की अवधि बढाते ही राज्य आयोग ने आज एक दर्जन जिला परिषद अर्थात मिनी मंत्रालयों और 125 पंचायत समितियों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया. जिसके अनुसार शुक्रवार 16 जनवरी को उक्त जिला परिषदों की चुनावी अधिसूचना जारी होगी. 5 फरवरी को मतदान होगा. वोटो की गिनती फरवरी को की जायेगी.
आयोग की घोषणा से स्पष्ट हो गया कि 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण के कारण अमरावती सहित विदर्भ की किसी जिला परिषद में इस चरण में चुनाव अभी नहीं होंगे. जिन जिला परिषदों में नये पदाधिकारी, सदस्य चुने जाने हैं. उनमें छत्रपति संभाजी नगर, लातूर, धाराशिव, परभणी, कोल्हापुर, सोलापुर, सांगली, सातारा, पुणे, रायगढ, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग का समावेश है.
चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि 12 जिलों के मिनी मंत्रालय व पंचायत समिति चुनाव में 25482 मतदान केन्द्र और 1 लाख 10 हजार से अधिक बैलेट यूनिट का उपयोग किया जायेगा.
इस प्रकार है चुनाव कार्यक्रम
नामांकन 16 से 21 जनवरी 2026
नामांकन जांच – 22 जनवरी 2026
विड्रॉल – 27 जनवरी दोपहर 3 बजे तक
उम्मीदवारों की अंतिम सूची- 27 जनवरी 2026
मतदान – 5 फरवरी – 2026
मतगणनना – 7 फरवरी सबेरे 10 बजे से





