युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जिला परिषद हाईस्कूल के सामने की घटना

नांदगांव पेठ/दि.13 – स्थानीय मालीपुरा क्षेत्र के एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना मंगलवार सुबह सामने आई. मृतक का नाम अमोल वासुदेवराव राऊत (उम्र 35 वर्ष) बताया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसने सोमवार रात शराब के नशे में यह आत्मघाती कदम उठाया. अमोल राऊत एमआईडीसी क्षेत्र में कार्यरत था, लेकिन दो माह पूर्व नौकरी से निकाले जाने के बाद वह मानसिक तनाव में चल रहा था. इसी तनाव के चलते वह नशे की लत का शिकार हो गया था. बताया जा रहा है कि इसी अवसाद में उसने सोमवार रात जिला परिषद हाईस्कूल के सामने स्थित एक पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों को जब जिप हाईस्कूल के सामने स्थित पेड से फांसी के फंदे पर शव लटका दिखाई दिया. तो उन्होंने तत्काल नांदगांव पेठ पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल भेज दिया. मृतक के पीछे माता-पिता, भाई और बहन का परिवार है. उसकी अचानक हुई मृत्यु से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दोपहर में स्थानीय मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button