प्रभाग क्र. 3 नवसारी में शिंदे सेना प्रत्याशी दिनेश गवली की जमकर हवा
नए चेहरे के तौर पर दावेदारी को मिल रहा जमकर समर्थन, बदलाव की दिख रही संभावना

अमरावती /दि.14 – स्थानीय प्रभाग क्र. 3 नवसारी की क-सीट से मनपा चुनाव लड रहे शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी दिनेश गवली ने अपने जबरदस्त प्रचार अभियान की बदौलत अपने प्रभाग में अपनी जबरदस्त हवा बनाई है और माहौल उनके पक्ष में दिखाई दे रहा है. शिंदे सेना प्रत्याशी दिनेश गवली की दावेदारी को शुरु से ही क्षेत्र के मतदाताओं की ओर से स्वयंस्फूर्त समर्थन मिला. साथ ही प्रचार अभियान के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं से भेंट करते हुए जनसंपर्क अभियान में जुटे शिंदे सेना प्रत्याशी दिनेश गवली को मतदाताओं से प्रत्यक्ष मुलाकात के समय शानदार प्रतिसाद भी मिलता दिखाई दिया.
उल्लेखनीय है कि, पहली बार चुनावी अखाडे में उतरे शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी दिनेश गवली भले ही वे राजनीति के लिहाज से नया चेहरा है, लेकिन लंबे समय से अपने प्रभाग में सामाजिक कामों केजरिए सक्रिय है तथा उन्होंने अपने प्रभाग को बेहतर बनाने के लिए मनपा का चुनाव लडने हेतु अपनी दावेदारी पेश की है. जो इस बार राजनीतिक समीकरण को बदल भी सकते है. शिंदे सेना प्रत्याशी दिनेश गवली का चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से कहना रहा कि, प्रभाग क्र. 3 नवसारी में अनियमित जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट का अभाव तथा कचरे व गंदगी के ढेर की समस्या सबसे प्रमुख है. इन समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. इसके साथ ही नवसारी प्रभाग में साफ-सुथरे व सुंदर बगीचे एवं खेल के मैदान उपलब्ध कराने के अलावा वे प्रभाग में स्थित मनपा शालाओं में शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के लिए भी काम करेंगे. इसके अलावा चूंकि इस प्रभाग से गाडगे नगर पुलिस थाने की दूरी अच्छी-खासी है. जिसके चलते वे नवसारी प्रभाग में पुलिस की पूर्णकालिन चौकी भी स्थापित करने हेतु पूरा प्रयास करेंगे. इन तमाम बातों के मद्देनजर प्रभाग क्र. 3 नवसारी में शिंदे सेना प्रत्याशी दिनेश गवली की दावेदारी को अच्छा-खासा समर्थन मिल रहा है.





