प्रभाग क्र. 6 में शिंदे सेना प्रत्याशी ज्योति साहू की स्थिति शानदार

प्रचार अभियान रहा बेहद प्रभावी, ज्योति साहू ने बनाई बढत

* पूरे प्रभाग में नागरिकों से मिला उत्स्फूर्त समर्थन, दावा मजबूत
अमरावती /दि.14 – शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से मनपा चुनाव हेतु प्रभाग क्र. 6 मोरबाग-विलास नगर की क-सीट पर प्रत्याशी रहनेवाली ज्योति मोहन साहू ने पूरे प्रचार अभियान के दौरान जबरदस्त तरीके से अपनी ताकत भी दिखाई. शिंदे सेना प्रत्याशी ज्योति साहू के प्रचार अभियान को प्रभाग क्र. 6 के मतदाताओं की ओर से उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिलता भी दिखाई दिया. जिसके चलते शिंदे सेना प्रत्याशी ज्योति साहू की स्थिति को बेहद मजबूत व शानदार माना जा रहा है.
प्रभाग क्र. 6 मोरबाग-विलास नगर से पार्षद पद हेतु चुनाव लड रही शिंदे सेना प्रत्याशी ज्योति साहू ने अपने प्रभाग में सडकों व नालियों की साफ-सफाई, नियमित जलापूर्ति, मनपा शालाओं के सुधार, बुजूर्गों के लिए पेंशन लाभ व महिला सशक्तिकरण आदि कामों को पूरी प्राथमिकता देगी तथा प्रभाग में मूलभूत सुविधाएं प्रभावी तरीके से उपलब्ध करवाने की बात अपने मतदाताओं के सामने रखी है. महज 22 वर्ष की उम्र से ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय होनेवाली ज्योति मोहन साहू ने वर्ष 2007 के मनपा चुनाव में भी तत्कालीन एकीकृत शिवसेना प्रत्याशी के तौर पर हिस्सा लिया था. उस वक्त उन्हें 4 हजार 654 वोट मिले थे और वे दूसरे स्थान पर थी. विगत 10-12 वर्षों के दौरान प्रभाग में धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में बढ-चढकर हिस्सा लेती है. साथ ही उन्होंने कई लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत घरकुल एवं पीआर कार्ड दिलाने में मदद की है तथा वे हमेशा ही गरीबों व जरुरतमंदों की सहायता के लिए तैयार रहती है. जिसके चलते इस बार ज्योति साहू की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है.

Back to top button