शिंदे सेना प्रत्याशी सागर वर्हाडे को मिल रहा जमकर प्रतिसाद
प्रभाग क्र. 18 से शिंदे सेना के है प्रत्याशी, विकास के मुद्दे पर लड रहे चुनाव

अमरावती / दि. 14 – प्रभाग 18 राजापेठ-संत कंवरराम से शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी रहनेवाले सागर वर्हाडे की दावेदारी को पूरे प्रचार अभियान के दौरान क्षेत्रवासियों की ओर से अच्छा-खासा प्रतिसाद मिला. मतदाताओं के समक्ष अपनी दावेदारी पेश करते हुए शिंदे सेना प्रत्याशी सागर वर्हाडे ने बताया कि सामान्य जनता के महापालिका से जुडे अनेक विषय होते हैं. प्रभाग काफी विस्तृत कर दिए गये हैं. ऐसे में स्वच्छता का मुद्दा सभी को साल रहा है. स्वच्छता न होने से बच्चे अधिक मात्रा में बीमार पडते हैं. लोगों के स्वास्थ्य पर परिणाम होता है. इसलिए स्वच्छता का विषय उनके लिए महत्वपूर्ण है. वे प्रभागवासियों को सभी एरिया की नियमित सफाई का वादा कर रहे हैं. चुनकर आते ही उनकी प्राथमिकता प्रभाग को साफ सुथरा रखने की है. उनके साथ अनुभवी और बैंक संचालक राजेंद्र महल्ले उम्मीदवार है. उनके अनुभव का भी लाभ हो रहा है.
इसके अलावा सागर वर्हाडे ने बताया कि राजापेठ एरिया विस्तृत होने के साथ अविकसित और विकसित दोनों ही प्रकार की बस्तियां यहां हैं. इसलिए अविकसित बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं देेने के साथ उनका नये विकास प्रकल्प लाने पर और उनके क्रियान्वयन पर जोर रहेगा. इन तमाम बातों के मद्देनजर शिंदे सेना प्रत्याशी सागर वर्हाडे की दावेदारी को प्रभाग क्र. 18 के मतदाताओं की ओर से अच्छा-खासा प्रतिसाद मिलता दिखाई दे रहा है.





