अब एसटी बसस्थानको पर स्वच्छता अभियान

नागरिको, विद्यार्थियों व सामाजिक संस्थाओं का रहेगा सहभाग

* हर 15दिनों में की जाएंगी स्वच्छता
अमरावती/दि.14 -राज्य परिवहन मंडल के संपूर्ण परिसर तथा प्रशासकीय इमारतों में अब हर 15 दिनो में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. स्थानीय स्वराज्य संस्था, सामाजिक संस्था, विद्यार्थी, नागरिक तथा एसटी महामंडल के अधिकारी व कर्मचारीयों के सहभाग से यह अभियान प्रभावी रूप से चलाया जाएगा. जिसमे हर 15 दिनों मे परिसर की स्वच्छता का निर्णय लिया गया है. और अमल भी शुरू कर दिया गया है.

दिवार, कांच, शौचालय चमकेंगे
स्वच्छता अभियान अंतर्गत बस स्थानक की दिवारे, कांच और शौचालय चमकेंगे यहा हर 15 दिनो में सफाई अभियान चलाया जाएगा. जिससे यह परिसर चमकेगा.

महिने मे दो बार स्वच्छता अभियान
जिले के सभी बस स्थानको पर स्वच्छता अभियान महिने मे दो बार चलाया जाएगा. ऐसे निर्देश जारी किए गए है. इस अभियान से एसटी बस स्थानक अधिक स्वच्छ और आरोग्यदायी व यात्रीयो के लिए आनंददायी साबित होंगे.

प्लेटफॉर्म, कार्यालय, इमारत में स्वच्छता
यात्रीयों की बैठक व्यवस्था, बस स्थानक की इमारत, महिला विश्राम गृह, कार्यालय, पानी की जगह में स्वच्छता की जाएगी.

बॅनर व पोस्टर हटाए जाएंगे
बस स्थानक परिसर में बगैर अनुमती के लगाए गए विज्ञापन के बॅनर व पोस्टर हटाए जाएंगे जिससे परिसर स्वच्छ होगा. दिवारो पर लगाए गए विज्ञापन के पोस्टर हटाकर परिसर स्वच्छ व चमकदार रखने पर जोर दिया जाएगा.

कचरा व्यवस्थापन
परिसर का कचरा व्यवस्थापन के लिए स्वतंत्र कचरा पेटी उपलब्ध कराई जाएगी और कचरे का वर्गीकरण कर निर्मुलन किया जाएगा.
शाला-कॉलेज के विद्यार्थी लेंगे सहभाग
स्थानिय स्वराज्य संस्था, सामाजिक संस्था, विद्यार्थी, नागरिक, तथा एसटी महामंडल के अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता अभियान में सहभाग लेकर अभियान को प्रभावी रूप से चलाएंगे.
1 जनवरी से अभियान प्रारंभ
अमरावती विभाग में 1 जनवरी से स्वच्छता अभियान प्रारंभ हुआ है. जिले के सभी बस स्थानक परिसर में महिने मेे दो बार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में नागरिको सहित सामाजिक संस्थाओं, विद्यार्थीयों का भी सहभाग रहेगा.
निलेश बेलसरे
विभागीय व्यवस्थापक

Back to top button