आपसी विवाद के चलते युवक पर चाकू से हमला
फ्रेजरपुरा थाना अंतर्गत तक्षशिला कॉलेज मार्ग की घटना

अमरावती /दि.14 – फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत तक्षशिला कॉलेज मार्ग पर मंगलवार 13 जनवरी की रात 10 बजे आपसी विवाद के चलते 1 युवक पर चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई हैं. इस घटना में सुशील बलराम पाववंशी (38, फे्रजरपुरा) गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी के खिखाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तक्षशिला कॉलेज के पास मंगलवार की देर रात सुशील और आरोपी संकेत वाघमारे के बीच किसी बात को लेकर झगडा हो गया. गुस्से मे आकर आरोपी संकेत ने सुशील के पैर और हाथ पर चाकू से वार किए. जिससे वह घायल हो गया घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हमले में गंभीर रूप से घायल सुशील काफी देर तक खुन से लहूलूहान अवस्था में मौके पर पडा हुआ था. रास्ते से जा रहे कुछ लोगो की नजर पडते ही उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जब इस घटना की जानकारी उसके परिजनो को पता चली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुशील को अस्पताल में भर्ती कर्रवाया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी संकेत वाघमारे पर अपराध दर्ज कर उसकी तलाश करना शुरू कर दिया हैं.