प्रभाग 19 साईनगर-अकोली में निर्णायक मुकाबले का माहौल;
प्रचार की समाप्ति, अब फैसला जनता के हाथ

* युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवारों को जनविश्वास काम बनाम वादों की सीधी टक्कर,
अमरावती/ दि. 14 -अमरावती महानगरपालिका चुनाव 2026 के प्रचार का मंगलवार को औपचारिक रूप से समापन हो गया है. प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर-अकोली में बीते कई दिनों से चल रही चुनावी हलचल अब थम गई है, लेकिन मतदाताओं के मन में मंथन अपने चरम पर पहुंच चुका है. प्रचार के अंतिम दिन पूरे प्रभाग में एक ही चर्चा सुनाई दी कौन लड़ा, किसने काम किया और किस पर भरोसा किया जाए?
इसी माहौल में युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार सचिन ओंकारराव भेंडे, उदय गुलाबराव पर्वतकर और सौ. गौरी अमोल इंगलेे ने जनता से सीधा संवाद करते हुए प्रचार का समापन किया।साईनगर-अकोली क्षेत्र में चला यह प्रचार पारंपरिक राजनीति से अलग नजर आया. बड़े मंच, दिखावटी सभाएं और खोखले नारों की बजाय उम्मीदवारों ने सीधे जनता के बीच जाकर संवाद को प्राथमिकता दी. घर-घर संपर्क, गली बैठकों, छोटे समूहों में चर्चा, महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से आमने-सामने संवाद इन सभी माध्यमों से युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी कार्यशैली जनता के सामने रखी.
प्रचार के अंतिम दिन भी सचिन भेंडे, उदय पर्वतकर और सौ. गौरी इंगलेे ने केवल वोट मांगने के बजाय जवाबदेही और संघर्ष की बात रखी, जिसे मतदाताओं ने सकारात्मक रूप से लिया. इस चुनाव की एक खास पहचान रही विभिन्न सामाजिक समूहों और संगठनों की सक्रिय भागीदारी. महिला बचत समूह, माली समाज के अनेक बचत समूह, संत शिरोमणि रविदास महाराज बचत समूह, गुड मॉर्निंग क्लब, युवक मित्र मंडल, वरिष्ठ नागरिक समूह और अन्य सामाजिक संगठनों ने अंतिम दिन तक प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई. इन समूहों का साफ कहना था कि अब चुनाव सिर्फ चेहरों का नहीं, बल्कि काम और नीयत का है. अब शब्द नहीं, काम देखा जाएगा, यह भावना पूरेप्रभाग में स्पष्ट रूप से महसूस की गई. यह भी दावा किया गया कि साईनगर – अकोली में विधायक रवि राणा की पाना निशानी की सर्वत्र चर्चा है और तीनों प्रत्याशियों के बटन नंबर भी उसी हिसाब से वोटर्स को समझाने का प्रयत्न किया गया है.
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, सचिन ओंकारराव भेंडे, उदय गुलाबराव पर्वतकर और सौ. गौरी अमोल इंगले ने किसी भी पद पर न रहते हुए भी वर्षों से प्रभाग की समस्याओं पर लगातार आवाज उठाई है. सड़कें, पानी की आपूर्ति, स्वच्छता, जलनिकासी, प्रशासनिक उदासीनता और नागरिकों की शिकायतों पर उनका लगातार हस्तक्षेप मतदाताओं को याद है. कई लोगों का कहना है कि यह पहली बार है जब उम्मीदवारों को सिर्फ चुनाव के समय नहीं, बल्कि सामान्य दिनों में भी जनता के बीच देखा गया.
बच्चों की सुविधाएं और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर महिलाओं ने खुलकर अपनी राय रखी. महिला बचत समूहों ने प्रचार के अंतिम दिन तक सक्रिय रहकर यह संदेश दिया कि वे ऐसे प्रतिनिधि चाहती हैं जो केवल आश्वासन न दें, बल्कि जरूरत पड़ने पर संघर्ष करें. प्रचार की समाप्ति के साथ ही अब सभी की नजरें कल गुरूवार के मतदान पर टिकी हैं. प्रभाग 19 साईनगर-अकोली के मतदाता किस दिशा में फैसला देंगे, इसे लेकर पूरे शहर में चर्चा है. युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवारों ने विश्वास व्यक्त किया है कि जनता समझदारी से निर्णय लेगी. यह चुनाव पद के लिए नहीं, बल्कि प्रभाग के भविष्य की दिशा तय करने के लिए है, यह स्पष्ट संदेश सचिन भेंडे, उदय पर्वतकर और सौ. गौरी इंगले ने प्रचार के अंतिम दिन दिया. अब प्रचार रुक चुका है, लेकिन फैसला बस एक कदम दूर है. कल ईवीएम के माध्यम से प्रभाग 19 की जनता अपना अंतिम और स्पष्ट जनादेश देगी. इस चुनाव में क्या दिखावे की राजनीति जीत पाएगी या काम, संघर्ष और जनता से सीधा जुड़ाव रखने वाला नेतृत्व इस पर पूरे अमरावती शहर की निगाहें टिकी हुई हैं.





