कोर्ट के पास अकोला का युवक 48 ग्राम एमडी के साथ धरा गया

ड्रग्स देनेवाला घटनास्थल से फरार

* क्राईम ब्रांच के दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.14- मादक पदार्थ की अवैध रूप से ब्रिक्री अथवा तस्करी करनेवालों पर इन दिनों शहर में लगातार कार्रवाई चल रही है. इस अभियान के तहत मिली जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्ववाले दल ने मंगलवार 13 जनवरी की रात पेट्रोलिंग के दौरान कोर्ट के पास स्थित डाक घर के निकट अकोला जिले के एक 24 वर्षीय युवक को 48.210 ग्राम मेथेडॉन पावडर (एमडी) के साथ रंगे हाथ पकड लिया. इस आरोपी को ड्रग्ज पहुंचानेवाला आरोपी फरार होने में सफल हो गया. जब्त किए एमडी की किमत 4 लाख 49 हजार 200 रुपए बताई जाती हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अकोला जिले के तेल्हारा तहसील में आनेवाले हिवरखेड निवासी सलमान खां आमीर खां (24) है. जबकि फरार आरोपी का नाम अमरावती निवासी मूज्जू बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने अमरावती मनपा चुनाव निमित्त अवैध रूप से मादक पदार्थ की बिक्री करनेवाले लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसके तहत क्राईम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, हेड कांस्टेबल सतीश देशमुख, फिरोज खान, अजय मिश्रा, मंगेश लोखंडे, सुधीर गुडधे, सैयद नाजीम, अतुल संभे, रंजीत गावंडे, चेतन कराडे, प्रभास पोकले चेतन शर्मा के दल ने 13 जनवरी की रात पेट्रोलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर कोर्ट के पास स्थित डाक घर के आसपास जाल बिछाकर अकोला जिले के हिवरखेड निवासी सलमान खां आमीर खां (24) को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तब उसके पास से 48.210 ग्राम एमडी ड्रग्ज बरामद हुआ. जिसकी किमत 4 लाख 49 हजार 200 रुपए बताई जाती है. पुलिस ने अन्य साहित्य सहित कुल 4 लाख 60 हजार 210 रुपए का माल जब्त किया हैं. इस आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने यह मैथेडॉन पावडर अमरावती के मुज्जू नामक व्यक्ति से लिया. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही हैं. आरोपी को गाडगे नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं. गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की हैं.

Back to top button