मतदान केंद्रों पर पहुंची ‘पोलिंग पार्टियां’

कल 231 इमारतों के 205 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

* 22 प्रभागों से 87 सदस्यों के चयन के लिए 661 उम्मीदवार मैदान में
* सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त
अमरावती/दि.14- कल गुरूवार 15 जनवरी को मनपा के 22 प्रभागों से 87 सदस्यों के चयन के लिए मतदान होने जा रहा हैं. चुनाव मैदान में कुल 661 उम्मीदवार है. मनपा क्षेत्र के 231 इमारतों में तैयार किए गए 805 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां सातों चुनावी जोन कार्यालय से पुलिस के तगडे बंदोबस्त में सरकारी वाहन में रवाना होकर पहुंच गई. सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन द्बारा पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया हैं.
गुरूवार 15 जनवरी को होनेवाले मतदान के लिए मनपा के सातों चुनावी जोन कार्यालय से पोलिंग पार्टियां सुबह ही रवाना होना शुरू हो गई. दोपहर तक मनपा क्षेत्र के सभी 805 मतदान केंद्र पर यह पोलिंग पार्टियां पहुंच गई. कल सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होनेवाला है. इसके लिए पूरा दिन 37 सेक्टर पेट्रोलिंग दल लगातार गश्त करनेवाले हैं. मनपा क्षेत्र के 22 प्रभागोंं में 44 क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ 44 अमलदारों की तैनाती की गई हैं. चुनाव के दौरान किसी तरह की गडबडी रोकने और अपराधियों पर नजर रखने के लिए क्राईम ब्रांच के नेतृत्व में 8 विशेष दल कार्यरत रहनेवाले हैं.
* एफएसटी और वीएसटी के प्रत्येकी आठ दल
मनपा चुनाव के लिए एफएसटी और वीएसटी के प्रत्येकि 8 दल और एसएसटी के 10 दल की नियुक्ति की गई हैं. इसके अलावा एमसीएमसी का एक दल हैं. कुल 27 दल कानून व सुव्यवस्था की दृष्टि से तैनात हैं.
* 4500 कर्मचारी तैनात
गुरूवार 15 जनवरी को होनेवाले चुनावी मतदान के लिए 22 प्र्रभागों के 805 मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्राध्यक्ष, मतदान अधिकारी समेत कुल 4500 कर्मचारी तैनात रहनेवाले हैं. यह सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान साहित्य के साथ पहुंच गए हैं.
* 2432 बैलेट युनिट और 1226 कंट्रोल युनिट
मनपा चुनाव के लिए प्रशासन की तरफ से 2432 बैलेट युनीट और 1226 कंट्रोल युनिट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा 3200 पेपर सील, 3200 पट्टी सील, 3200 स्पेशल टैग, 2415 मार्कर पेन, बैटरी और पित्तल सील प्रत्येकी एक हजार चुनाव साहित्य का इस्तेमाल किया जा रहा है.
* सभी मतदान केंद्रों पर तिसरी आंख की नजर
अमरावती मनपा के 22 प्रभागों के 805 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी यंत्रणा सुसज्ज रखी गई हैं. संपूर्ण मतदान प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग के जरिए नियंत्रण कक्ष से बारीकी से नजर रखी जानेवाली हैं. प्रत्येक विभाग में एक महिला विशेष सखी मतदान केंद्र (पिंक बुथ) तथा पर्यावरणशील आदर्श मतदान केंद्र (ग्रीन बुथ) स्थापित किए गए हैं
* नागरिक मतदान का हक अदा करें
गुरूवार 15 जनवरी को होेनेवाले मतदान में सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदाता भारी संख्या में शामिल होकर अपने मताधिकार का हक अदा करने का आवाहन मनपा आयुक्त व मुख्य चुनाव अधिकारी सौम्या शर्मा चांडक ने शहर वासियों से किया है.
* प्रत्येक केेंद्र पर अधिकारी व कर्मचारी तैनात
शहर के 22 प्रभागों की 231 इमारतों में तैयार किए गए 805 मतदान केेंद्रों पर गुरूवार 15 जनवरी को होनेवाले मतदान के लिए मतदान केंद्राध्यक्ष , तीन मतदान केंद्राधिकारी और पुलिस जवान ऐसे पांच कर्मचारियों की नियुक्ति प्रत्येक केंद्रों पर की गई हैं. इसके अलावा भी प्रत्येक मतदान केेंद्र पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.

Back to top button