मतदान के पूर्व सुबह होगा मॉकपोल

मतदान के पहले ईवीएम की परीक्षा

अमरावती/दि.14- इवीएम की सेटिंग की गई थी, किसी को भी मतदान किया तो एक विशेष दल को वह मतदान जाता है, ऐसी चर्चा चुनाव के बाद सुनने मिलती हैं. इस कारण ईवीएम पर उम्मीदवारों का विश्वास बैठने के लिए मॉकपोल महत्वपूर्ण माना जाता है. मतदान शुरू होने के एक घनटा पूर्व ईवीएम की परीक्षा होनेवाली है. प्रत्येक उम्मीदवार को दो वोट दिए जाएंगे, ऐसा मनपा की तरफ से कहा गया हैं.
अमरावती मनपा चुनाव में 805 मतदान केंद्रों पर 6 लाख 77 हजार 180 मतदाता मतदान का हक्क अदा करेंगे. प्रभाग क्रमांक 9 में तीन और अन्य 21 प्रभागों में प्रत्येक मतदताओं को चार वोट देना है. कल गुरूवार 15 जनवरी को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान प्रक्रिया रहनेवाली है. मतदान शुरू होने के पूर्व सुबह 6.30 बजे मॉकपोल की शुरूआत होगी. यह प्रक्रिया प्रत्यक्ष मतदान जैसी रहेगी. उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि के सामने यह प्रक्रिया पूर्ण होगी. उम्मीदवारों को मशीन शुरू कर दिखाई जाएगी. प्रत्येक उम्मीदवार को दो वोट देकर पूर्ण होने के बाद उसकी गिनती की जाएगी. दिए गए वोट और ईवीएम के वोटो की गिनती करने के बाद उसकी जांच की जाती हैं.
* मॉकपोल का डेटा किया जाता हैैं ‘क्लीयर’
805 मतदान केेंद्रों पर लगाए गए कंट्रोल युनिट और बैलेट युनिट के अलावा 10 प्रतिशत यह उपकरण आरक्षित रखे गए हैं. 661 उम्मीदवारों को मॉकपोल के वोट दिखाने के बाद मतदान शुरू होने के पूर्व यह संपूर्ण डेटा सभी के सामने डिलीट किया जाएगा. ईवीएम में कोई भी वोट शेष नहीं हैं, यह विश्वास उम्मीदवारों को होने के बाद प्रत्यक्ष मतदान की शुरूआत होगी, ऐसा सहायक चुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे ने अमरावती मंडल को बताया.

Back to top button