राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशियों ने किया लोगों से संवाद

नवसारी, एसआरपीएफ- वडाली, संत गाडगेबाबा -पीडीएमसी प्रभागाेंं में पैदल प्रचार रैली

* विधायक सुलभा खोडके ने किया सैकडों कार्यकर्ताओं का नेतृत्व
* शाश्वत, संस्कृति, समाज, सन्मार्ग का विकास कार्यक्रम साकार करेंगे
अमरावती/ दि. 14- राष्ट्रवादी कांग्रेस के तीन प्रभागों नवसारी, एसआरपीएफ- वडाली, संत गाडगेबाबा -पीडीएमसी में प्रत्याशियों ने सामान्य लोगों से संवाद किया. सैकडों राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व स्वयं विधायक सुलभा खोडके द्बारा किया गया. पैदल प्रचार रैली विभिन्न एरिया में लोगों से बात कर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के दिशा निर्देश में पार्टी द्बारा अमरावती विकास का विजन सामने रखा.
नवसारी प्रभाग क्रमांक 3 के राष्ट्रवादी उम्मीदवार प्रिया धनाडे, परवीन बाना, मोहम्मद फारूक, संकेत महल्ले, प्रशांत डवरे के साथ विधायक सुलभा खोडके, विधायक संजय खोडके ने पदयात्रा में भाग लेकर लोगों से संवाद किया. अपना अनमोल वोट घडी को देने का आवाहन किया. मिलिंद कॉलोनी, न्यू हनुमान नगर, छत्रसाल नगर, गणेश पेठ परिसर में समय के साथ परिवर्तन का आवाहन किया गयां. प्रचंड आत्मविश्वास के साथ स्पष्ट विचार के साथ काम करने एवं विकास साध्य करने का दावा किया गया.
प्रभाग 9 एसआरपीएफ वडाली में राष्ट्रवादी उम्मीदवार विजय बाभुलकर, ममता आवारे और रेणुका पवार के साथ विधायक सुलभा खोडके के प्रचार रैली में सहभागी होकर लोगों से वोट देने की अपील करती नजर आयी. उन्होंने राष्ट्रवादी के नारे मिशन अमरावती, गतिमान अमरावती, विजन विकास का, इस पर ध्यान देने और इसी के अनुरूप स्वच्छ, सुदर, हरित,स्वास्थ्यक और नियमित मूलभूत सुविधाओं के साथ ये परिवर्तन का बिगुल फूंका. प्रभागवासियों ने जोरदार प्रतिसाद दिया. प्रभाग के सैकडों स्त्री- पुरूष कार्यकर्ता गले में राष्ट्रवादी का घडी चिन्ह अंकित दुपट्टा डाले और घडी का कटआउट उंचा उठाते हुए पैदल बडे ही जोश के साथ सहभागी हुए थे. उन्होने विकास पदोपदी, इसीलिए राष्ट्रवादी का जयकारा गुंजायमान किया. समूचा दृश्य राष्ट्रवादी के लिए सकारात्मक रहने का दावा जानकारों ने किया है.
प्रभाग 2 संत गाडगेबाबा- पीडीएमसी में विधायक सुलभा खोडके ने अपने गतिमान प्रचार यंत्रणा का परिचय देते हुए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रवि वानखडे, राजश्री मोहन क्षीरसागर, मीनल योगेश सवई, प्रमोद महल्ले का प्रचार किया. उनके लिए प्रभागवासियों से वोट देने की अपील की. विधायक खोडके ने सबसे पहले कर्मयोगी संत गाडगेबाबा की प्रतिमा को माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि संत गाडगेबाबा ने ही भूखे को अन्न, प्यासे को पानी सहित अन्य दससूत्री संदेश दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी संवेदनशील और प्रभाग की समस्याओं एवं उनके निराकरण के जानकार हैं. अत: संयम और नियोजन तथा मानवता को अवलंब करते हुए सभी प्रत्याशी रवि वानखडे, राजश्री क्षीरसागर, मीनल सवई, प्रमोद महल्ले अखंडित जनसंपर्क रखनेवाले हैं. स्थानीय समस्याओं को तत्परता से हल करने पर उनका जोर रहेगा. लोगों ने भी दोनों हाथ जोडकर विधायक सुलभा खोडके को प्रतिसाद दिया. राष्ट्रवादी के प्रचार यात्रा का अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया. तीनों प्रभागों में घडी निशानी को विजयी बनाने की अपील उन्होंने की. यश संजय खोडके और हजारों राष्ट्रवादी कार्यकर्ता, पदाधिकारी इस दौरान उत्साह से मौजूद थे.

Back to top button