‘एमपीएससी’ ने पदों की संख्या में की बड़ी बढ़ोतरी

अब 605 पदों पर होगी भर्ती प्रक्रिया

मुंबई /दि.14- महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. महाराष्ट्र राजपत्रित संयुक्त सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए पदों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. अब इस परीक्षा के माध्यम से कुल 605 पदों पर भर्ती प्रक्रिया संचालित की जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए यह अंतिम अवसर है.
आयोग के अनुसार आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है और 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आयोग द्वारा जारी संशोधित मांग-पत्र के अनुसार राज्य उत्पाद शुल्क उपअधीक्षक संवर्ग का एक पद, राज्य उत्पाद शुल्क सहायक आयुक्त संवर्ग का एक पद, सहायक परियोजना अधिकारी, संशोधन अधिकारी संवर्ग के चार पद, कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार मार्गदर्शन अधिकारी संवर्ग के पांच पद शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही वन विभाग में वन क्षेत्रपाल के 144 पदों को भी शामिल किया गया है.
राज्य सेवा के अंतर्गत पुलिस उपअधीक्षक एवं सहायक पुलिस आयुक्त संवर्ग के चार पद, सहायक राज्य कर आयुक्त संवर्ग के 79 पद, श्रम आयुक्त का एक पद, कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग में सहायक आयुक्त के दो पद, सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के 21 पद, राज्य उत्पाद शुल्क अधीक्षक के तीन पद, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अंतर्गत उपसंचालक एवं परियोजना अधिकारी के 11 पद, मंत्रालयीन विभाग में कक्ष अधिकारी के तीन पद तथा सहायक गट विकास अधिकारी संवर्ग के 15 पदों को भी शामिल किया गया है.
पदों की संख्या में इस बड़ी बढ़ोतरी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है. इससे पहले कई विभागों के पद पहली विज्ञप्ति में शामिल नहीं किए जाने से अभ्यर्थियों में नाराजगी थी. वन विभाग के पदों को लेकर विद्यार्थियों द्वारा निवेदन भी प्रस्तुत किए गए थे. इसके बाद राज्य शासन द्वारा नए सिरे से मांग-पत्र भेजे जाने पर आयोग ने शुद्धिपत्र जारी कर पदों की संख्या में संशोधन किया है. अकेले वन विभाग में 144 पद जोड़े जाने से उम्मीदवारों में उत्साह का माहौल है.
एमपीएससी के इस निर्णय को अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर माना जा रहा है. आयोग ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन कर परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं.

Back to top button