भाजपा प्रत्याशी राधा कुरील के घर के सामने युवा स्वाभिमानियों का हंगामा

कुरील पर लगाया मतदाताओं में पैसे बांटने का आरोप, काफी देर चली तनातनी

अमरावती/दि.14 – स्थानीय प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा से भाजपा प्रत्याशी रहनेवाली पूर्व स्थायी सभापति राधा कुरील के बेलपुरा परिसर स्थित निवासस्थान के सामने गत रोज युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा यह कहते हुए हंगामा किया गया कि, भाजपा प्रत्याशी राधा कुरील व उनके पति राजू कुरील की ओर से चुनाव को प्रभावी करने हेतु मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे है. इस हंगामे के चलते बेलपुरा परिसर में कल काफी देर तक तनातनी वाली स्थिति बनी रही. हालांकि इस बात को लेकर भी अधिकारिक रुप से कोई साक्ष्य सामने नहीं आए कि, क्या वाकई कुरील दंपति द्वारा पैसे बांटे जा रहे थे. परंतु इसे लेकर चर्चाओं का बाजार अच्छा-खासा गर्म रहा.
बता दें कि, अमरावती मनपा का चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जिसके चलते प्रचार का समय समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशियों द्वारा दबे-छिपे तौर पर अपना प्रचार करने के साथ ही प्रतिस्पर्धी प्रत्याशियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. ताकि प्रतिस्पर्धी प्रत्याशियों की किसी भी गडबडी को पकडा जा सके. इसी के तहत गत रोज प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा में युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थकों ने अकस्मात ही आरोप लगाया कि, भाजपा प्रत्याशी राधा कुरील तथा उनके पति राजू कुरील द्वारा अपने बेलपुरा स्थित निवासस्थान से मतदाताओं में पैसे बांटे जा रहे है. साथ ही वायएसपी समर्थकों ने कुरील परिवार के घर के सामने अच्छा-खासा हंगामा भी मचाया. जिसके चलते परिसर में काफी देर तक स्थिति तनावपूर्ण रही. जिसका थोडी देर बार पटापेक्ष भी हो गया.

Back to top button