जनवरी को बकायेदार सरकारी दफ्तरों की बिजली कटेगी
अमरावती जिले में 219 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया

अमरावती/दि.14- जिले में बिजली बिल की भारी थकबाकी रखने वाले सरकारी व सार्वजनिक सेवा से जुड़े कार्यालयों पर महावितरण सख्त हो गया है. बार-बार नोटिस और स्मरण पत्र देने के बावजूद भुगतान नहीं होने पर अब 22 जनवरी को एक साथ सभी बकायेदार सरकारी दफ्तरों की बिजली आपूर्ति चार घंटे के लिए बंद (टोकन डिस्कनेक्शन) की जाएगी.
महावितरण के मुख्य अभियंता अशोक सालुंके ने सभी शासकीय कार्यालयों से तत्काल बकाया जमा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बिजली बिल की वसूली महावितरण के अस्तित्व और सेवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है.जिले के 7,417 सरकारी कार्यालयों पर 219 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है. इसमें अमरावती शहर सहित अचलपुर, अंजनगांव, चिखलदरा, दर्यापुर, धारणी, भातकुली, तिवसा, मोर्शी, वरूड सहित अन्य तालुकों के कार्यालय शामिल हैं.महावितरण ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम चेतावनी है. इसके बाद भी भुगतान नहीं होने पर संबंधित कार्यालयों की बिजली आपूर्ति बिना पूर्व सूचना के स्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी.
219.75 करोड रुपए बकाया
जिले के प्रशासकीय व सार्वजनिक सेवा देनेवाले 7417 शासकीय कार्यालय की तरफ 219 करोड 75 लाख 51 हजार रुपए बिजली बिल बकाया हैं. इसमें अमरावती शहर के 1113 कार्यालय , अचलपुर, अंजनगांव, चिखलदरा, दर्यापुर, धारणी तहसील के 2437 कार्यालय, भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव रेलवे, चांदूर रेलवे, तिवसा तहसील के 2467 और चांदूर बाजार, मोर्शी, वरूड, शेंदूरजना घाट तहसील 1400 कार्यालय का समावेश हैं.





