कोचिंग क्लास की छत पर पानी की टंकी में मिलाया किसी ने जहर

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम, मचा हडकंप

* गाडगे नगर थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.14-विद्यार्थी समेत अन्य लोगों की जान को खतरा पहुंचाने के मकसद से एक अनजान व्यक्ति ने कोचिंग क्लास की इमारत की छत पर पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ मिलाया रहने की घटना प्रकाश में आयी हैं. कोचिंग क्लास संचालक द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. इस घटना से परिसर में हडकंप मच गया है. यह घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के राधा नगर परिसर के एक कोचिंग सेंटर में घटित हुई.
मंगलवार 13 जनवरी की शाम 5.37 बजे परांजपे कॉलोनी निवासी मिलींद रमेश लाहे द्बारा गाडगे नगर थाने में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक उनका राधा नगर में कोचिंग क्लास सेंटर हैं. इस कोचिंग क्लास सेंटर के कर्मचारी ने उन्हेें जानकारी दी कि नल से सफेद पानी आ रहा हैं. तब मिलींद लाहे ने इमारत की छत की पानी की टंकी का निरीक्षण किया तब उसमें जहरीले पदार्थ जैसी दुर्गंध आ रही थी. इस कारण मिलींद लाहे और वहां के लोगों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तब एक व्यक्ति 35 से 45 वर्ष आयु का शरीर पर गुलाबी शर्ट और काले निले रंग का पैंट व पैर में सादी चप्पल पहना हुआ हाथ में बिसलरी जैसी बोतल लेकर जाता दिखाई दिया. बोतल में सफेद रंग का पदार्थ दिखाई दिया. यह कृत्यु संबंधित अनजान व्यक्ति ने लोगों की जान को खतरा पहुंचाने के मकसद से किया रहने का आरोप मिलींद लाहे ने अपनी शिकायत में किया है. गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांचा शुरू की है.

Back to top button