सचिव और लेखापाल से वसूलें 50 लाख
जिला उपनिबंधक द्वारा रिपोर्ट प्राप्त

* अचलपुर बाजार समिति को रिपोर्ट पेश
अचलपुर/दि.15 – अचलपुर कृषि उपज बाजार समिति को जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था शंकर कुंभार द्वारा बहुप्रतिक्षित 40 ब की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. तत्कालीन सचिव अमरदीप वानखडे और लेखापाल जी.एल गुलदे पर 50 लाख रुपए की जिम्मेदारी तय की गई है, जिसमें व्यक्तिगत वसूली के रूप में अमरदीप वानखडे से 10 लाख 4 हजार 184 रुपए और जी.एल.गुलदे से 2 लाख 12 हजार 103 रुपए वसूली का निर्देश दिया गया है. महाराष्ट्र कृषि उत्पादक खरीदी और विक्री विकास और नियंत्रण कानून की धारा 40 ब के अंतर्गत भ्रष्टाचार की जांच का कार्य सहायक निबंधक स्वाति गुडधे को सौंपा गया था. उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की विस्तृत जानकारी दी गई. और कार्रवाई के आदेश डी.डी.आर शंकर कुंभार द्वारा जारी किए गए. अचलपुर मंडी में संचालक मंडल अनुपस्थित रहने के दौरान तत्कालीन सहायक निबंधक एस.टी.केदार के कार्यकाल में भी बडी राशि का भ्रष्टाचार सामने आया, जिसकी पुष्टि जांच में हुई है.
कर्मियों से होगी वसूली
कृषि उत्पन्न बाजार समिति की जांच रिपोर्ट में जिन कर्मचारियों को दंडित किया गया है, रिपोर्ट के आधार पर संबंधित कर्मचारियों से राशि वसूल कर प्रशासकीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
-प्रतिभा ठाकरे, मंडी सभापति, अचलपुर.





