कार का हलका धक्का लगने पर चालक से जमकर मारपीट

इतवारा बाजार परिसर की घटना, कार की भी हुई तोडफोड

* 20 से 25 युवक नामजद, नागपुरी गेट पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती /दि.15 – गत रोज स्थानीय इतवारा बाजार परिसर में रास्ते से गुजर रही कार का एक व्यक्ति को हलका सा धक्का लगते ही जबरदस्त तनावपूर्ण स्थिति बन गई. जब करीब 20 से 25 लोगों के हुजूम ने कार पर धावा बोलते हुए कार की जमकर तोडफोड की. साथ ही कार चालक युवक को कार से बाहर खींचते हुए उसके साथ उसके परिवार के सामने ही बेदम मारपीट की गई. इस घटना के चलते पूरे परिसर में काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति रही.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत इतवारा बाजार परिसर में ट्रैफिक जाम के दौरान हलकासा धक्का लगते ही इस विवाद की शुरुआत हुई. जो देखते ही देखते हिंसक हो गया. जब भीड ने कार के चारों ओर घेराव करते हुए कार के कांच फोड दिए और वाहन को नुकसान पहुंचाने के साथ ही कार चालक को वाहन से बाहर खींचकर उसके साथ उसके परिवार के सामने ही जमकर मारपीट की. साथ ही उसे जान से मार देने की धमकी भी दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर भीड को तितर-बितर किया तथा मारपीट में घायल युवक को इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जिसके द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान करने का काम किया जा रहा है. जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.
दिनदहाडे सरेराह हुई गुंडागिरी वाली इस घटना के चलते नागरिकों में तीव्र रोष व संताप की लहर है तथा इस घटना के चलते लोगबाग शहर की कानून-व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा रहे है और ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु पुलिस से दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की जा रही है.

Back to top button