तिवसा में प्याज से भरा ट्रक पलटा

पंचवटी चौक की घटना

तिवसा /दि.15 – स्थानीय पंचवटी चौक में प्याज में भरा ट्रक अचानक पलट गया. यह घटना बुधवार 14 जनवरी की सुबह 4.30 बजे घटी. सुबह का समय होने से बडा अनर्थ होने से टल गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार परभणी के वरणगांव से लाल प्याज भरकर कोलकाता कि दिशा में अमरावती मार्ग से नागपुर की ओर जा रहा डब्ल्यू बी 23 ए 6533 ट्रक का तिवसा शहर में पहुंचते ही गतिरोध पर अचानक स्प्रिंग पट्टा टुट गया. जिससे चालाक का नियंत्रण छुटा और ट्रक पंचवटी चौक पर पलट गया. इस दुर्घटना से किसी प्रकार की जीवित हानी नही हुई परंतु ट्रक का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ. ट्रक में भरा प्याज रास्ते पर बिखर गया. और यातायात बाधित हुआ.
तिवसा पुलिस ने यातायात को पर्यायी मार्ग की ओर मोडा और क्रेन की सहायता से ट्रक को रास्तें के बाजु में कर रास्ता खुला किया. पुलिस व स्थानीय नागरिको की सहायता से यातायात सुचारू किया गया. पंचवटी चौक परिसर में दिन भर विद्यार्थियो,नागरिको और जेष्ठ नागरिेको की बसस्थानक होने की वजह से भारी भीड रहती हैं. लेकिन यह घटना सुबह 4.30 बजे होने से इस चौक पर भीड नहीं थीं. सौभाग्य से बडा अनर्थ होेने से टल गया.

Back to top button