विदर्भ से कोल्ड वेव गायब

पारा सभी जगह 4-4 डिग्री चढा

नागपुर/ दि. 15 – संक्रांति का पर्व होते ही विदर्भ से शीत लहर मानो लुप्त हो रही है. अमरावती संभाग के सभी पांच जिलों सहित पारा प्रत्येक स्थान पर 4-5 डिग्री उछल गया है. जिससे ठंड से राहत मिलने के साथ मौसम सुहावना बताया जा रहा है. सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बुलढाणा में 17 डिग्री दर्ज किया गया. इस मामले मेें 11 डिग्री के साथ गोंदिया अभी भी कोल्ड बना हुआ है. यवतमाल में 9 डिग्री के भीतर पारा दर्ज किया गया. जबकि लगभग शहरों- गांवों में अधिकतम तापमान भी बढकर 30 डिग्री के पार हो गया है.
कडाके की सर्दी से राहत मिलने का कारण उत्तर भारत से आनेवाली सर्द हवाएं कम हो गई है. वहां बर्फबारी का प्रभाव कम हो गया है. गत दो दिनों से पारा इसी कारण चढ रहा है. अमरावती में पारे ने 3.4 डिग्री की छलांग लगाई. कमोबेश यही स्थिति अकोला, वाशिम की रही. वहीं बुलढाणा में सर्दी का असर कम हो गया. तथापि मौसम विभाग का कहना है कि कडाके की सर्दी से अभी भले ही राहत मिली हो. आनेवाले दिनों में एक बार फिर जाडा असर बतायेेगा. ठंड- गर्म वातावरण कायम रहेगा. 26 जनवरी तक ठंड की हल्की लहर अपेक्षित है.

Back to top button