विदर्भ में 2574 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में लॉक
शहरी क्षेत्र होने से वोटिंग का औसत सामान्य

* अधिकांश शांतीपूर्ण मतदान
नागपुर/दि.15 – विदर्भ की चार महापालिका नागपुर अमरावती, चंद्रपूर और अकोला के लिए आज आम चुनाव का मतदान मोटे तौर पर शांतिपूर्ण रहने का समाचार है. कहीं-कहीं मतदान यंत्रों में खराबी की घटनाएं हुई. इसके बावजूद करीब 2574 उम्मीदवारों का भाग्य वोटर्स ने इवीएम में कैद कर दिया. चार महापालिका मिलाकर 384 नगरसेवक चुने जाने हैं. नागपुर में सबसे ज्यादा 151 सीटे हैं.
गत 15 दिनों से शुरू प्रचार का शोर मंगलवार को शाम 5 बजे खत्म हो गया. इसके बाद बुधवार को भी उम्मीदवारों ने सीमित समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क का प्रयास किया. अब भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना, बहुजन समाज पार्टी, एमआईएम, वंचित आघाडी, युवा स्वाभिमान सहित अन्य दलों के उम्मीदवारों के भाग्य इवीएम में कैद हो गए है. मतदाता ने अपना फैसला इवीएम में दे दिया हैं. कल 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से मतों की गिनती शुरू होनी हैं. दोपहर तक नतीजा आने की संभावना हैं.
आज वोटिंग के दौरान चारों ही मनपा में जहां प्रशासन ने अच्छे प्रबंध कर रखे थे वहीं पुलिस का ही तगडा और तत्पर बंदोबस्त रहने से प्राय: मतदान अच्छे से संपन्न हुआ. बता दे कि चंद्रपुर में 17 प्रभाग के 66 स्थान हैं. वहां 451 उम्मीदवार मैदान में हैं. अकोला में 20 प्रभागोंं से 80 सीटों हेतु 469 उम्मीदवार हैं. अमरावती में 87 स्थानों के लिए 661 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. आज वोटिंग के बाद महापालिका में किसकी सत्ता रहेगी, इस बात की उत्सुकता सामान्य मतदाताओं में देखी गई. उसी प्रकार नाना प्रकार के कयास शुरू हो गए थे. चुनाव आयोग द्बारा मतदान का प्रतिशत बढाए जाने के लिए अपनाई गई जागरूकता मुहिम कहीं कहीं प्रभावित नजर आयी. औसत से थोडा अधिक मतदान दर्ज किया गया.




