विधायक राणा के विरूध्द शिकायत

प्रचार खत्म होने के बाद भी प्रचार सभा

* आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
अमरावती/दि.15 – महापालिका आम चुनाव की प्रचार समय सीमा मंगलवार 13 जनवरी की शाम 5 बजे खत्म होने के बाद भी विधायक रवि राणा द्बारा गडगडेश्वर प्रभाग 17 के आनंद नगर में सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपने उम्मीदवारों का जाहीर प्रचार किए जाने की शिकायत की गई हैं. यह शिकायत भाकपा के उम्मीदवार योगेश भगत ने मुख्य चुनाव अधिकारी तथा मनपा आयुक्त के पास बुधवार को की.
मतदान के 48 घंटे पहले जाहिर प्रचार बंद किया जाता हैं. मनपा चुनाव लडनेवाले सभी प्रत्याशियों ने अपना जाहीर प्रचार रोक दिया था. किंतु शिकायत है कि विधायक रवि राणा ने मंगलवार शाम गडगडेश्वर प्रभाग के आनंद नगर में एक मंदिर के खंजरी वादन कीर्तन में युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार योगेश रघुनाथ विजयकर, राजा बांगडे को चुनकर लाने का आवाहन किया. पाना निशानी का बटन दबाने का आवाहन किया. कहा कि सभी को पानी चिन्ह को ताकद देना है.
शिकायत में कहा गया कि उम्मीदवार चुनकर आने के लिए विधायक राणा ने विविध कार्य करने का प्रलोभन भी दिया. विधायक राणा का अपने दल के उम्मीदवारों का संबंधित कार्यक्रम में किया गया प्रचार आदर्श आचारसंहिता का उल्लंघन होने की शिकायत करते हुए जांच कर विधायक राणा पर कार्रवाई करने की मांग प्रभाग 17 के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी योगेश रामभाउ भगत ने मुख्य चुनाव अधिकारी तथा मनपा आयुक्त के पास की इस समय अमरावती तहसील सचिव कामरेड नीलकंठ ढोके, सहसचिव कामरेड सुनील घटाले उपस्थित थे.

Back to top button