प्रजा तंत्र के प्रहरियों ने दायित्व निभाकर शान से लहराई तर्जनी

अमरावती– महापालिका के 9 वर्षों बाद आज हुए आम चुनाव के मतदान की यह सचित्र झलकियां. अमरावती के खास और आम ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर स्याही अंकित तर्जनी गर्व के साथ दर्शाते हुए अमरावती मंडल के साथ तस्वीरें साझा की. उनमें उद्यमी विजय खंडेलवाल से लेकर सुदर्शन गांग परिवार, नरेंद्रपाल सिंह अरोरा, प्रदीप जैन, आत्माराम पुरसवानी परिवार, अजय अग्रवाल, राजेश मित्तल, संदीप अग्रवाल, राजसिंह छाबडा, गुंजनकौर छाबडा, राजनेता किशोर बोरकर, शिवराय कुलकर्णी, बलदेव बजाज, उम्मीदवार महल्ले आदि.
पंडित करणसिंह पुरोहित
आत्माराम पुरसवानी

Back to top button