12 वीं के छात्राेंं के लिए अलर्ट

प्राचार्य के हस्ताक्षर नहीं तो परीक्षा से होंगे वंचित

अमरावती/ दि. 15 – 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वूर्ण और राहत भरी खबर सामने आयी है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कक्षा 12 वीं की लिखित परीक्षाओं को लेकर अहम अधिकारिक सूचना जारी की गई है. मंडल के निर्णय के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2025- 26 की बारहवीं के छात्रों के लिए हॉल टिकट का वितरण शुरू कर दिया है. पिछले कई दिनों से हॉल टिकट का इंतजार कर रहे लाखों विद्यार्थियों को इससे बडी राहत मिली है.
इस वर्ष 12 वीं की परीक्षा के लिए हॉल टिकट ऑनलाइन पध्दति से उपलब्ध कराए गए हैं. हालांकि केवल ऑनलाइन डाउनलोड किया गया हॉल टिकट मान्य नहीं होगा. संबंधित कॉलेजों को छात्रा को उसकी प्रिंट निकालकर देना अनिवार्य किया गया है.
10 वीं की परीक्षा के हॉल टिकट का वितरण जल्द
12 वीं की परीक्षाआेंं के साथ – साथ दसवीं के विद्यार्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आयी है. मंडल की ओर से बताया गया है कि परीक्षा के हॉल टिकट भी जल्द ही विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे. इसलिए 10 वीं के विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी हॉल टिकट को लेकर सतर्क रहे, ऐसा आवाहन किया गया है. परीक्षाए सुचारू रूप से संपन्न हो. इसके लिए मंडल की ओर से सभी स्तरों पर तैयारियां की जा रही है.
हॉल टिकट वितरण शुरू
मंडल ने सभी महाविद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि हॉल टिकट की प्रिंट देने के लिए विद्यार्थियों से किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाए. हॉल टिकट वितरण पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा. इसलिए विद्यार्थियो से अपील की गई है कि वे बिना किसी आर्थिक परेशानी के समय पर अपना हॉल टिकट प्राप्त करें. हॉल टिकट को लेकर मंडल ने एक और महत्वपूर्ण शर्त रखी है. विद्यार्थियों के हॉल टिकट पर प्राचार्य ेके हस्ताक्षर और अधिकृत मुहर होना अनिवार्य है. फोटोयुक्त हॉल टिकट के नीचे यदि प्राचार्य के हस्ताक्षर और मुहर नहीं है तो ऐसा हॉल टिकट अमान्य माना जाएगा. ऐसी स्थिति में संबंधित विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से वंचित किया जा सकता है, ऐसा भी मंडल ने चेतावनी दी है. इस वर्ष राज्य में छत्रपति संभाजी नगर, नागपुर, पुणे, कोल्हापुर, मुंबइ, नाशिक, लातूर, अमरावती और कोकण इन नौ विभागों के माध्यम से बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इन सभी विभागों के महाविद्यालयों को समय पर हॉल टिकट वितरण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश मंडल की ओर से दिए गए हैं.

Back to top button