दिव्यांग, वरिष्ठ जन उत्साह से पहुंचे मतदान केंद्र, अनेक प्रभागोंं में प्रजा तंत्र के उत्सव की उत्साहपूर्ण झलक

अमरावती– 9 वर्ष बाद हुए महापालिका के आम चुनाव में सबेरे 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ तो कई प्रभागों में प्रजातंत्र के इस उत्सव में सहभागी होने दिव्यांग से लेकर वरिष्ठ नागरिक और अनेक महिला समूह बडे जोश में दिखाई दिए. उन्ही अवसर को दर्शाते यह छायाचित्र लिए हैं हमारे प्रेस फोटोग्राफर शुभम अग्र्रवाल ने. शासकीय तंत्र निकेतन के बाहर वोट डालने के बाद तर्जनी दिखाते महिलाओं का ग्रुप. विलास नगर ऐरिया में बने बूथों पर लगी वोटर्स की कतारे. अनेक स्थानों पर लंबी कतारों में देर तक प्रतिक्षा के बाद भी नंबर न लगने से बैठकर सुस्ताते वोटर्स. सिंधी समाज के बहुतायतवाले बूथों पर भी वोटिंग के लिए हुई भारी भीड. वहीं कई लोग मतदान केंद्रों पर लिस्ट में अपना नाम खोजते रह गए. उन्हें समय पर बताया गया कि उनका वोट अन्यत्र हैं.