साई इंटरनैशनल में मकर संक्राति उत्साह से मनाई

रामटेक/ दि. 15 – रामटेक में शीतलवाडी में प्रतिष्ठित साई इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने मकर संक्राति उत्सव अत्यंत अनोखे ढंग से उत्साह से मनाया. विद्यार्थियों ने उनका लेख चित्र शाला के साथ शेयर किया. उन्होंने ‘नायॅलॉन मांजा डाला’ इस विषय पर शपथ ली. देश भर में मकर संंक्राति कैसे बनाई जाती है. इस पर उन्होंने प्रकाश डाला. उन्होंने पोंगल, ओणम इस संबंध में जानकारी दी. प्राचार्य राजेंद्र मिश्रा ने इस दिन का महत्व अधोरेखित किया. शाला के संचालक डॉ. व्ही. बी. नागपुरे ने सभी विद्यार्थियों ने और उनके पालकों को शुभकामनाएं दी.

 

Back to top button