हम हैं लोकतंत्र के प्रहरी, किया उत्साह से मताधिकार का उपयोग

अमरावती– महापालिका इलेक्शन हेतु आज पूरे प्रदेश में वोटिंग करवाया गया. अमरावती में भी लोगों ने उत्साह से अपने करीबी केंद्रों पर जाकर मतदान किया. कई लोगों के नाम दूसरे प्रभागों में चले गए थे. किंतु यह गफलत भी लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के उत्साह को कम न कर सकी.

Back to top button