‘माझी शाला सुंदर शाला ’ का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

अंबाडा / दि. 15 – मुख्यमंत्री माझी शाला सुदर शाला इस राज्य शासन के महत्वाकांक्षी उपक्रम अंतर्गत जिला परिषद प्राथमिक लडकों की शाला अंबाडा का तहसीलस्तरीय निरीक्षण किया. इस जांच के लिए गट शिक्षाधिकारी डॉ. नितिन उंडे, विस्तार अधिकारी ज्ञानेश्वर गायकवाड, विषय विशेषज्ञ बहलूल मंसूरी, केंद्र समन्वयक कुशकुमार पाथरे, विषयतज्ञ ओमप्रकाश वानखडे तथ केंद्र प्रमुख के पथकों ने शाला को भेंट देकर निरीक्षण किया. जांच दौरान शाला की शैक्षणिक योग्यता, स्वच्छता, भौतिक सुविधा, क्लास रूम की सजावट, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, वृक्षारोपण तथा विद्यार्थियों की सर्वांगीण विकास के लिए चलाए गये उपक्रम की समीक्षा ली.





