जुनी बस्ती बडनेरा में उडी पैसे बांटने की अफवाह
विधायक राणा के भाई व भाभी को लेकर थाने पहुंची शिकायत

* पुलिस के मौके पर पहुंचने पर कोई भी नहीं मिला, चर्चाओं का बाजार गर्म
अमरावती/दि.15 – आज मनपा चुनाव के लिए जारी मतदान की प्रक्रिया के दौरान प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा में बडी तेजी के साथ अफवाह फैली कि, युवा स्वाभिमान पार्टी के मुखिया व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के भाई सुनील राणा अपनी पत्नी के साथ जुनी बस्ती बडनेरा के पवार वाडी परिसर में मतदाताओं को लालच देने हेतु पैसे बांट रहे है. इस बात की जानकारी कुछ लोगों द्वारा बडनेरा पुलिस थाने को भी दी गई. जिसके चलते बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण अपने दल-बल सहित तुरंत ही मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने पूरे परिसर का सघन मुआयना किया, लेकिन वहां पर कहीं भी ऐसी कोई गतिविधि चलती दिखाई नहीं दी. हालांकि इसके बावजूद पूरे परिसर में इस विषय को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.





