कांग्रेस के प्रमोद नाईक चिखलदरा में उपाध्यक्ष !
निर्विरोध चयन के आसार

चिखलदरा/दि.15- नगराध्यक्ष चुनाव में विजय प्राप्त करने के पश्चात कांग्रेस ने आज उपाध्यक्ष पद पर भी अपने नेता प्रमोद नाईक का नाम आगे कर दिया है. उनका उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन होने की संभावना हैं. बता दे कि पिछली सभा में उपाध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित किया गया था. आज समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस ने प्रमोद नाईक को उपाध्यक्ष बनाने का निर्णय किया. तद्संबंधी प्रक्रिया आगे बढाई गई थी.
उल्लेखनीय है कि चिखलदरा नगर परिषद में शेख अब्दुल नगराध्यक्ष चुने गए और कांग्रेस 20 सदस्यीय सदन में सबसे बडी पार्टी हैं. ऐसे में उसके नेता नाईक का उपाध्यक्ष बनना तय बताया जा रहा हैं.