मनपा के कर्णधार चुनने अमरावती के नेताओं ने भी उत्साह से किया मतदान

अमरावती/दि.15- महापालिका चुनाव का संक्रांत के दूसरे ही दिन वोटिंग होने से मत दान की भी थोडी होड देखी गई. इसी कडी में जिले के जनप्रतिनिधि, बडे नेता सर्वश्री संजय खोडके, सुलभा खोडके, प्रवीण पोटे पाटिल, रवि राणा, नवनीत राणा सह परिवार वोटिंग पश्चात तर्जनी दिखाते हुए.





