मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कांग्रेस, राष्ट्रवादी, एमआईएम, वंचित और मुस्लिम लीग का रहा बोलबाला
शहर के पश्चिम क्षेत्र में समझ से परे रहा मतदान, हर घंटे बदलती रही सियासी हवा

अमरावती/दि.15 – अमरावती महानगरपालिका चुनाव के तहत पश्चिम क्षेत्र में हुआ मतदान इस बार पूरी तरह से राजनीतिक विश्लेषकों की समझ से परे रहा. यहां मतदाताओं ने किसी एक दल या प्रत्याशी को स्पष्ट बढ़त देने के बजाय कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, चखच्, वंचित बहुजन आघाड़ी और मुस्लिम लीग सहित चार अलग-अलग प्रत्याशियों को समर्थन देकर सियासी समीकरणों को उलझा दिया है. मतदान रुझानों से यह साफ संकेत मिल रहा है कि पश्चिम क्षेत्र में किसी भी पार्टी को एकतरफा बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा. अलग-अलग वार्डों में बिखरे हुए वोटों ने यह दर्शाया है कि मतदाताओं ने इस बार किसी एक दल पर भरोसा जताने के बजाय लगभग सभी प्रमुख दलों को मिलाजुला समर्थन दिया है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, आज चुनाव वाले दिन भी मतदान के दौरान हर घंटे राजनीतिक हवा बदलती रही. कभी कांग्रेस और राष्ट्रवादी मजबूत नजर आए तो कभी एमआईएम, वंचित और मुस्लिम लीग के पक्ष में माहौल बनता दिखा. इसी अस्थिर रुझान के चलते पश्चिम क्षेत्र में राजनीतिक असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. मतदान के बाद सभी पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. संभावित जोड़-तोड़, समर्थन और आगे की रणनीति को लेकर बंद कमरों में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है.
राजनीतिक जानकारों के अनुसार पश्चिम क्षेत्र में हुआ यह मिलाजुला मतदान आने वाले परिणामों को बेहद दिलचस्प बना रहा है. फिलहाल सभी की निगाहें अंतिम नतीजों पर टिकी हुई हैं, क्योंकि वही तय करेंगे कि पश्चिम क्षेत्र में सत्ता की चाबी आखिर किसके हाथ लगेगी.





