कल चुनाव परिणाम आने पर दोष देनेे की तैयारी आज से ही शुरू
मुख्यमंत्री देवेंद फडणवीस ने विरोधियों पर कसा तंज

नागपुर/दि.15 – महाराष्ट्र में आज29 महापालिकाओं के लिए सुबह 7.30 बजे से मतदान की शुरूआत हुई हैं और शाम 5.30बजे तक मतदान हुआ राज्य के सभी बडे नेता मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी आज नागपुर में मतदान किया. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी अमृता फडणवीस भी उपस्थित थीं.
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पत्रकारो से चर्चा करते हुए मतदान के समय मार्कर पेन के इस्तेमाल के संदर्भ में कहां की सभी बाते इलेक्शन कमिशन द्वारा तय कि जाती हेै. अनेक बार मार्कर पेन का उपयोग किया गया हैं. किसी को इस पर आक्षेप हो ते वे इस संदर्भ में इलेक्शन कमिशन के निदर्शन में ला सकते हैं. फडणवीस ने कल मनपा परिणाम घोषित किए जाएंगे. परिणाम आने पर किसे दोष दिया जाए, जिसकी तैयारी आज से ही कुछ लोग ने शुरू कर दी हैं. ऐसा तंज विरोधियों पर कसा
मतदान यह लोकतांत्रिक हैं सभी ने मतदान करना ही चाहिए. मतदान यह अधिकार नहीं कर्तव्य हैं. मतदान न करना लोकतंत्र का अपमान हैं. हमारे उम्मीदवार भूषण शिंगणे पर कांग्रेस की ओर से हमला किया गया. चुनाव जित नहीं सकते तो ठोकशाही करना यह प्रकार गलत हैं. ऐसा भी उन्होने कहां





