दर्यापुर में एटीएम फोडने का प्रयास

दर्यापुर/दि.16 – दर्यापुर-अकोट मार्ग पर स्थित होटल के सामने ‘इंडिया वन’ कंपनी के एटीएम मशीन को फोडकर चोरी करने के प्रयास की घटना प्रकाश में आई हैं. 14 जनवरी को सुबह चोरो ने यह कृत्य किया हैं. इस मामले में दर्यापुर पुलिस ने निखिल इंगले (43, दर्यापुर) की शिकायत पर 15 जनवरी की रात दो लोागो पर चोरी का अपराध दर्ज किया हैं.
एफआयआर के अनुसार 14 जनवरी को सुबह 2 से 3 बजे के दौरान दो अज्ञात चोरो ने एटीएम मशीन को होने का प्रयास किया. यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. निखिल इंगले यह संबंधित कंपनी में एटीएम फे्रंचाईजी के तौर पर कार्यरत हैं. उसने इसकी शिकायत पुलिस से की थीं. पुसिल ने अज्ञात चोरो के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश शुरू कर दी हैं. शहर में भीडभाड वाले रास्ते पर इस प्रकार एटीएम फोडने का प्रयास होने से व्यवसायियों में चिंता वातावरण हैं.





