राष्ट्रवादी कांग्रेस की अमरावती में राजनीति हमारे भरोसे

राष्ट्रवादी कांग्रेस की अमरावती में राजनीति हमारे भरोसे
* बीजेपी अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे का कहना
अमरावती/दि.16 – महापालिका चुनाव के परिणाम आज घोषित हो रहे हैं. इस बीच राजनीतिक बयान बाजी जारी हैं. बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने कह दिया कि अमरावती ने राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार की राजनीति भाजपा के भरों से चल रही हैं. भाजपा के समर्थन से ही राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक ने विधानसभा चुनाव जीता था. डॉ. धांडे ने कहा कि राष्ट्रवादी किस मुंह से अपना महापौर बनाने की बात कर रही हैं. उन्होंने जोर देकर दावा किया कि बीजेपी बहुमत हासिल करने जा रही हैं. महापौर भाजपा का ही बनेगा. भाजपा को किसी के समर्थन की भी जरूरत नहीं पडनेवाली.
डॉ. नितीन धांडे ने कहा कि भाजपा ने अपने बल पर महापालिका चुनाव लडा हैं. राष्ट्रवादी अजीत पवार की राजनीति अमरावती में भाजपा के भरों से चल रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा ने काफी परीश्रम किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रचार सभाएं लेकर बीजेपी उम्मीदवारों को विजयी करने की अपील की. जनता ने भी सकारात्मक प्रतिसाद दिया हैं. मतगणना के दिन अमरावती में कमल ही कमल खिलता दिखाई देगा.





