देखिए आपके प्र्रिय प्रत्याशी की जमानत राशि बची या नहीं!

जमील कॉलोनी प्रभाग में जमानत बचाने लेने होंगे 3881 वोट

* प्रभाग 9 एसआरपीएफ वडाली में केवल 2001 वोट मिलने पर मिल जाएंगे चुनाव लडने भरे गए पैसे
अमरावती/दि.16- महापालिका चुनाव 2026 का मतदान संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के करीबी अब कैल्क्यूलेटर लेकर बैठे हैं. उन्हें जीत हार से अधिक अपने प्रिय प्रत्याशी की जमानत बची या नहीं, इस बात की फिक्र सबसे पहले होती है. चुुनाव आयोग के अनुसार चुनाव लडने महापालिका में 5 हजार और ढाई हजार रुपए जमा कराने पडते हैं. रुपयों से बढकर कई बार पार्टी विशेष अथवा प्रत्याशी की साख पर बात आ जाती हैं. इसलिए नियमानुसार कुल मतदान का छठवां हिस्सा उम्मीदवार को प्राप्त करना आवश्यक हैं. अमरावती मंडल चुनाव डेस्क ने इस बारे में मतदान पश्चात आंकडे देखे तो एसआरपीएफ वडाली प्रभाग क्रमांक 9 में उम्मीदवार को अपनी साख (जमानत) बचाने के लिए केवल 2001 वोट प्राप्त करना आवश्यक हैं. वहीं प्रभाग क्रमांक 4 जमील कॉलोनी- लालखडी में सर्वाधिक 62 प्रतिशत अर्थात 23287 वोटिंग होने से वहां उम्मीदवार को 3881 वोट प्राप्त करने पर ही वह मनपा से अपनी जमानत राशि लौटाने कह सकेगा. प्रतिष्ठा के माने जा रहे जवाहर गेट- बुधवारा प्रभाग में उम्मीदवारों को साख बचाने 3002 वोट हासिल करना आवश्यक हैं.
प्रभाग निहाय जमानत बचाने चाहिए इतने वोट
प्रभाग 1- शेगांव- रहाटगांव – 2969
प्रभाग 2- संत गाडगेबाबा- पीडीएमसी -2172
प्रभाग 5- महेंद्र कॉलोनी- नवीन कॉटन मार्केट- 3350
प्रभाग 3 – नवसारी- 3359
प्रभाग 4- जमील कॉलोनी- लालखडी – 3881
प्रभाग 7- जवाहर स्टेडियम – 2394
प्रभाग 11 – फ्रेजरपुरा- रूक्मिणी नगर – 2733
प्रभाग 12- स्वामी विवेकानंद – 2385
प्रभाग 18- राजापेठ- संत कंवर राम- 2336
प्रभाग 8 – जोग स्टेडियम – 2110
प्रभाग 9- एसआरपीएफ – वडाली- 2001
प्रभाग 10 बेनोडा- भीमटेकडी – 2973
प्रभाग 6- विलास नगर- मोरबाग- 2818
प्रभाग 13 – अंबापेठ-गौरक्षण -2218
प्रभाग 17- गडगडेश्वर – 2694
प्रभाग 14 – जवाहर गेट- बुधवारा 3002
प्रभाग 15- छाया नगर – पठान पुरा- 3024
प्रभाग 16- अलीम नगर – रहमत नगर – 3602
प्रभाग 19 – साई नगर- अकोली – 2685
प्रभाग 20- सूतगिरणी- सामरा – 2913
प्रभाग 21- जूनी बस्ती बडनेरा – 3171
प्रभाग 22 – नई बस्ती बडनेरा- 2754

Back to top button