मतगणना स्थल के चारों ओर रहा पुलिस का तगडा बंदोबस्त

3 डीसीपी, 5 एसीपी, 18 पीआई तथा 74 एपीआई व पीएसआई सहित सैकडों पुलिस कर्मी तैनात

* चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी, कठोरा नाका से चांगापुर मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही रही बंद
* नवसारी स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स की दो मंजिला इमारत में की गई मतगणना
* कडी सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को मिली अंदर जाने की अनुमति
अमरावती/दि.16 – गत रोज मनपा चुनाव हेतु कराए गए मतदान के बाद सभी ईवीएम मशिनों को स्थानीय नवसारी मार्ग स्थित स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स में लाकर सुरक्षित रखा गया था. जहां पर आज सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती करनी शुरु की गई. ऐसे में कल से ही नवसारी स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स स्थित मतगणना स्थल के चारों ओर पुलिस का बेहद तगडा बंदोबस्त तैनात कर दिया गया था. जहां पर कल शाम से अलग-अलग प्रभागों की ईवीएम मशिनों के पहुंचने का सिलसिला शुरु होते ही पुलिस ने अपने सुरक्षा घेरे को और भी अधिक कडा कर दिया था और आज सुबह से जैसे ही अलग-अलग प्रभागों से चुनावी मैदान में रहनेवाले मतदाताओं की भीड उमडनी शुरु हुई, तो इसके लिए पहले से तैयार अमरावती शहर पुलिस ने मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा एवं बंदोबस्त का तगडा इंतजाम कर रखा था. जिसके तहत नवसारी स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स की ओर आनेवाले दोनों ओर के रास्तों पर पहले से ही बैरिकेटिंग कर दी गई थी और इस रास्ते से होकर गुजरनेवाले यातायात को पर्यायी रास्तों की ओर मोड दिया गया था. साथ ही नवसारी स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स की ओर आनेवाले लोगों के वाहनों को काफी पहले ही रुकवा दिया जा रहा था.
आज होनेवाली मतगणना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस आयुक्त राकेश ओला के नेतृत्व में 3 पुलिस उपायुक्त एवं 5 सहायक पुलिस आयुक्तों को मतगणना स्थल पर लगाए गए बंदोबस्त की कमान सौंपी गई थी. जिसमें अमरावती के 3 सहायक पुलिस आयुक्तों सहित बाहर से बुलाए गए 2 सहायक पुलिस आयुक्तों का समावेश था. जिनकी देखरेख के तहत मतगणना स्थल पर लगाए गए सुरक्षा व्यवस्था में 18 पीआई तथा 74 एपीआई व पीएसआई सहित लगभग 700 से 800 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई. जिसमें से 200 पुलिस कर्मी मतगणना स्थल के भितर तैनात किए गए. वहीं मतगणना स्थल के बाहरी परिसर में करीब 300 पुलिस कर्मियों की तैनाती करते हुए नवसारी स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स की ओर जानेवाले दोनों ओर के रास्तों पर 200 पुलिस कर्मियों को फिक्स पॉइंट ड्यूटी पर लगाया गया. साथ ही साथ क्राईम ब्रांच के 30 पुलिस कर्मियों की पूरे परिसर में पेट्रोलिंग ड्यूटी लगाई गई. इसके अलावा नतीजे घोषित होने के उपरांत विजेता प्रत्याशियों द्वारा निकाले जानेवाले विजयी जुलूस के दौरान बंदोबस्त हेतु 250 पुलिस कर्मचारियों सहित 150 होमगार्ड को ड्यूटी पर तैनात किया गया था. साथ ही साथ इस पूरे परिसर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने हेतु शहर पुलिस के साथ-साथ एसआरपीएफ की एक कंपनी की भी तैनाती की गई थी.

Back to top button