प्रभाग क्र. 3 नवसारी में तीन सीटों पर कांग्रेस व एक सीट पर भाजपा विजयी

कांग्रेस के अनिता काले, प्रशांत महल्ले व लुबना तनवीर जीते

* भाजपा के ऋषिकेश देशमुख ने एक सीट पर हासिल की जीत
अमरावती /दि.16- अमरावती महानगर पालिका हेतु कराए गए चुनाव की नतीजे आज घोषित हुए. जिसमें प्रभाग क्रमांक 3 नवसारी की तीन सीटों पर कांग्रेस ने विजय दर्ज कर अपना दबदबा कायम रखा, जबकि एक सीट पर भाजपा को सफलता मिली.
इस प्रभाग की अ-सीट से कांग्रेस की अनिता काले ने 6,014 मत प्राप्त कर भाजपा की प्रतिभा खंडारे (4,451 मत) को पराजित किया. वहीं ब-सीट पर कांग्रेस के प्रशांत महल्ले ने 5,635 मतों के साथ एमआईएम के जहीद अहमद कबीर अहमद (3,026 मत) को स्पष्ट अंतर से हराया. जबकि क-सीट में कांग्रेस की लुबना तनवीर सैयद मखदुम ने 5,476 मत प्राप्त कर भाजपा की रीता मोकलकर (4,097 मत) को मात दी. इसके अलावा ड-सीट पर भाजपा के ऋषिकेश देशमुख ने 5,929 मत हासिल कर राकांपा के प्रशांत डवरे (4,007 मत) को पराजित करते हुए भाजपा की झोली में एकमात्र सीट डाली.
चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद नवसारी क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा, जबकि भाजपा समर्थकों ने ड-सीट की जीत को संगठन की मजबूती का संकेत बताया. कुल मिलाकर प्रभाग क्र. 3 में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा और मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों व प्रत्याशियों के कामकाज को प्राथमिकता दी.
* ऐसा रहा चुनावी नतीजा
* अ-सीट
– अनिता काले (कांग्रेस) : 6,014
– प्रतिभा खंडारे (भाजपा) : 4,451
* ब-सीट
– प्रशांत महल्ले (कांग्रेस) : 5,635
– जहीद अहमद कबीर अहमद (एमआईएम) : 3,026
* क-सीट
– लुबना तनवीर सै. मखदुम (कांग्रेस) : 5,476
– रीता मोकलकर (भाजपा) : 4,097
* ड-सीट
– ऋषिकेश देशमुख (भाजपा) : 5,929
– प्रशांत डवरे (राकांपा) : 4,007

Back to top button