मोरबाग प्रभाग 6 में भाजपा को दो, शिवसेना उबाठा और युवा स्वाभिमान को एक-एक सीट

भाजपा के संजय नरवने और पूजा अग्रवाल विजयी

* शिवसेना उबाठा की रेखा तायवाडे पुन: नगर सेविका
* युवा स्वाभिमान के दीपक साहू सम्राट ने जीता चुनाव
अमरावती/दि.16- महापालिका चुनाव में शहर के बीचोबीच स्थित मोरबाग- विलासनगर प्रभाग 6 में भारतीय जनता पार्टी ने दो स्थान जीते. जबकि शिवसेना उबाठा का खाता खुलते हुए यहां रेखा तायवाडे विजयी रही उसी प्रकार दीपक साहू सम्राट ने युवा स्वाभिमान के टिकट पर पहलीबार मनपा सदन में प्रवेश किया हैं.
प्र्रभाग की अ सीट से भूतपूर्व महापौर और बिजेपी प्रत्याशी संजय नरवने 5659 वोट प्राप्त कर विजयी रहें. जबकि कांग्रेस के गौतम नाईक को 4468 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर संतोष करना पडा. नरवने की यह लगातार तीसरी मनपा चुनाव सफलता हैं. बिजेपी को दूसरी सीट क से यहां सफलता मिली. भाजपा शहर उपाध्यक्ष कौशीक अग्रवाल की पत्नी पूजा अग्रवाल ने 5466 वोट प्राप्त कर कांग्रेस की स्वाती काशिकर (4651) मात दी. यहां शिवसेना शिंदे गट की ज्योती साहू 3692 वोट प्राप्त कर सकी. ज्योति साहू लगातार दूसरी बार महापालिका में जाने से रह गई.
ब सीट से शिवसेना उबाठा के धडाडी के कार्यकर्ता पंजाबराव तायवाडे की पत्नी रेखा तायवाडे ने 5176 वोट प्राप्त कर दूसरी बार नगर सेविका बनी. यहां भाजपा की कुसूम साहू 4886 वोट प्राप्त कर सकी. कुसूम साहू इस प्रभाग से लागातार तीन चुनाव में जीत दर्ज कर चूकी है. उनकी हार से बीजेपी को झटका माना जा रहा हैं.
ड सी पर युवा स्वाभिमान के उम्मीदवार दीपक साहु सम्राट 6303 वोट प्राप्त कर धूम धडाके से मनपा सदन पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के हफीज खान हप्पू को हराया. हप्पू को 4183 वोट मिल पाए. यहां भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व नगर सेवक राजेश पड्डा साहू 2496 वोट ले सके. मोरबाग प्रभाग में भाजपा में बगावत हुई थी. उसके टिकट इच्छूकों ने शिवसेना शिंदे से आनन-फानन में उम्मीदवारी लेकर मैदान में खम ठोकी थी.
प्रभाग क्रमांक 6 विलास नगर- मोरबाग -तीसरा राउंड
* अ-सीट
– संजय नरवने (भाजपा) : 5659 वोट
-गौतम नाईक (कांग्रेस) : 4468 वोट
– परमानंद अहरवार (शिवसेना शिंदे) : 2970 वोट
* ब-सीट
– रेखा तायवाडे (शिवसेना उबाठा) : 5176 वोट
– कुसूम साहू (भाजपा) : 4886 वोट
– सरोज गुप्ता (राकांपा) : 4137 वोट
* क-सीट
– पूजा अग्रवाल (भाजपा) : 5466 वोट
-स्वाती काशिकर (कांग्रेस) : 4651 वोट
– ज्योति साहू (शिवसेना शिंदे) : 3692 वोट
* ड-सीट
– दीपक साहू (युवा स्वाभिमान) : 6303 वोट
– हफीज खान हप्पु (कांग्रेस) : 4183 वोट
– राजेश साहू पड्डा (भाजपा) : 2496 वोट

Back to top button