प्रभाग क्र. 4 में एमआईएम ने किया ‘क्लीन स्वीप’
जमील कॉलोनी-लालखडी में एमआईएम के चारों प्रत्याशी विजयी

अमरावती/दि.16 – शहर के मुस्लिम बहुल प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी-लालखडी में अमरावती महानगरपालिका के चुनाव हेतु एआईएमआईएम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चारों सीटों पर जीत दर्ज की है. इस प्रभाग मतदाताओं ने एकतरफा समर्थन देकर पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाया, जिसके बलबूते एमआईएम ने इस प्रभाग में ‘क्लीन स्वीप’ करते हुए विपक्षी दलों को चारों खाने चित कर दिया.
प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी-लालखडी की अ-सीट से एमआईएम के अहमद शाह इकबाल शाह ने 10,071 मत प्राप्त कर अजीत पवार गुट वाली राकांपा के अ. नफीस अ. हफीज (3,687 मत) को पराजित किया. वहीं ब-सीट पर एमआईएम की फरहानाज सैयद मीर अहद अली ने 12,511 मत हासिल कर राकांपा की नाजीया परवीन जकीमुल्ला (4,153 मत) को हराया. इसके साथ ही क-सीट में एमआईएम की कुबराबानो करामत अली ने 13,076 मतों के साथ राकांपा की फौजीया तहसीन नदीममुल्ला (3,953 मत) को भारी अंतर से मात दी. जबकि वहीं ड-सीट पर एमआईएम के सलाहुद्दीन इकरामुद्दीन ने 10,826 मत प्राप्त कर कांग्रेस के निसार अहमद आलम खान (3,703 मत) को पराजित किया. जिसके चलते इस मुस्लिम बहुल प्रभाग में कांग्रेस व राकांपा जैसी सेक्युलर पार्टियों का खाता भी नहीं खुल पाया.
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जमील कॉलोनी-लालखड़ी क्षेत्र में एमआईएम कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया, वहीं विपक्षी दलों के समर्थकों में निराशा का माहौल रहा.
* प्रभाग क्र. 4 में ऐसा रहा चुनावी नतीजा
* अ-सीट
– अहमद शाह इकबाल शाह (एमआईएम) : 10,071
– अ. नफीस अ. हफीज (राकांपा) : 3,687
* ब-सीट
– फरहानाज सै. मीर अहद अली (एमआईएम) : 12,511
– नाजीया परवीन जकीमुल्ला (राकांपा) : 4,153
* क-सीट
– कुबराबानो करामत अली (एमआईएम) : 13,076
– फौजीया तहसीन नदीममुल्ला (राकांपा) : 3,953
* ड-सीट
– सलाहुद्दीन इकरामुद्दीन (एमआईएम) : 10,826
– निसार अहमद आलम खान (कांग्रेस) : 3,703





