सूतगिरणी प्रभाग 20 में भाजपा ने जीते दो स्थान, शिवसेना और युवा स्वाभिमान को एक- एक स्थान

वंदना हरणे ने ओपन सीट से दर्ज की विजय

* भाजपा की शारदा खोंडे की पहली चुनावी जीत
* शिवसेना के राजेंद्र तायडे ने फिर जीता चुनाव
* युवा स्वाभिमान की सुमति ढोके पुन: विजयी
अमरावती/ दि. 16- महापालिका के 9 वर्षो बाद हुए आम चुनाव के गुरूवार को मतदान पश्चात शुक्रवार सुबह 10 बजे से नवसारी खेल संकुल में तामझाम के साथ मतगणना शुरू हुई. एक के बाद एक प्रभागों की चारों सीटों की काउंटिंग कर अनेक उलटफेर के नतीजे सामने आए. प्रभाग 20 सूतगिरणी में भाजपा की वंदना नंदकिशोर हरणे ने अ सीट से, भाजपा की ही शारदा मंगेश खोंडे ने क सीट से विजय दर्ज की.
ब सीट से युवा स्वाभिमान की सुमति ढोके लगातार दूसरा चुनाव जीतने में सफल रही. उन्होंने चौकोनी मुकाबले में शिवसेना उबाठा की कोकीला रामकृष्ण सोलंके और शिवसेना शिंदे की मेघा हिंगासपुरे को हराया. ड सीट पर कडा मुुकाबला दो पूर्व नगरसेवकों भाजपा के सुनील काले तथा शिवसेना शिंदे के डॉ. राजेंद्र तायडे के बीच देखने मिला. जिसमेें डॉ. तायडे ने भाजपा के पूर्व गटनेता सुनील काले को परास्त कर दिया. इसके साथ ही सूतगिरणी प्रभाग में भी मिश्रित नतीजे आए हैं. जनता ने किसी एक दल के उम्मीदवारों को यहां से मनपा भेजने की बजाय भाजपा के दो, युवा स्वाभिमान के एक और शिवसेना शिंदे के एक उम्मीदवार को जिताया है. महापालिका में अधिकांश प्रभागों में ऐसा ही मिलाजुला ट्रैंड देखने मिला है.

Back to top button