मनपा चुनाव कवरेज के लिए राजकमल पर अमरावती मंडल का क्रेज

अमरावती – चुनाव और राजनीति की अचूक खबरे तथा कवरेज के कारण समस्त अमरावती में अमरावती मंडल की क्रेज को दर्शाते राजकमल चौक के यह दृश्य. शुक्रवार शाम राजकमल चौक पर अमरावती मंडल का ताजा अंक पहुंचते ही पाठक उसे खरीदने, पढने उमड पडे थे. मिनटों में सारी कॉपीज खप गई.





