कल कारसदेव मंदिर से चांगापुर पदयात्रा
सैकडों भाविक होंगे सहभागी

अमरावती /दि.17 – कारसदेव पंचमुखी हनुमानजी मंदिर से श्री चांगापुर नरेश भव्य पदयात्रा का आयोजन कल रविवार 18 जनवरी को प्रात: 6 बजे रतनगंज से किया गया है. सैकडों की संख्या में स्त्री-पुरुष इस पदयात्रा में सहभागी होते आए हैं. मंदिर से मंदिर तक ग्रुप ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, चांगापुर से वापसी हेतु निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि, रतनगंज स्थित मंदिर से सबेरे 6 बजे निकलने वाली पदयात्रा चेतनदास, बीजासेन माता मंदिर, पटवा चौक, 5 नंबर पुलिया, शेगांव नाका, कठोरा नाका, नवसारी होते हुए चांगापुर नरेश मंदिर पहुंचेगी. मंदिर से मंदिर ग्रुप, रतनगंज दुर्गा मंडल, रतनगंज मित्र मंडल ने पदयात्रा में सहभागी होने का आवाहन भाविकों से किया है. पिछले कुछ वर्षों से यह पदयात्रा निरंतर निकाली जा रही है. आयोजन में भक्तों की संख्या बढती प्रतित होती है.





