चुनाव नतीजों के बाद सभी ने कहा, हमें जनादेश स्वीकार
अमरावती मनपा चुनाव के बाद विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया

अमरावती/दि.17 – मनपा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद सभी राजनीतिक दलों अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जनता के फैसले को स्वीकार किया है. भाजपा का कहना है कि अमरावती मनपा में सत्ता महायुती की ही रहेगी. वहीं कांग्रेस का कहना है कि यह जनशक्ति के खिलाफ धनशक्ति की लडाई थी. इसमें हम थोडे कमजोर पडे, लेकिन इसे हम विफलता नहीं मानते. सभी ने एकजूट होकर काम किया हैं.
* अब सब मिलकर काम करेंगे
मनपा चुनाव के नतीजे अब आ गए हैं. जनता का फैसला हमें स्विकार है. यह पहला चुनाव ऐसा था, जिसमें अनेक राजनीतिक दलों के उम्मीदवार मैदान में उतरें थे. सभी दलों की तरफ से खिचतान चलती रहीं. यह चुनाव कार्यकर्ताओं का रहता है. इसलिए सभी की सुनना पडता है. लेकिन अब हम सभी लोग मिलकर काम करेंगे. युवा स्वाभिमान पार्टी ने वैसे भी नतीजा घोषित होते ही हमे समर्थन देने की घोषणा की हैं और हमारा मकसद संगठन को और मजबुत कर आगे बढना होगा.
– डॉ. नितीन धांडे, शहराध्यक्ष भाजपा

* वरिष्ठ नेता सब तय करेंगे
मनपा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब आगे की रणनीति पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे. उनके ही निर्देशानुसार गठबंधन की दिशा तय की जाएगी. पार्टी में किसी भी तरह की कोई अंतर्गत कलह नहीं हैं. पार्टी के सभी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव में काम किया हैं. अब सबकुछ भुलकर हम आगे बढेंगे.
– प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व मंत्री

* जनादेश महायुति को
अमरावती मनपा चुनाव में हमे जो सफलता की अपेक्षा थी वह नहीं मिली इस बात का हमे खेद है. लेकिन जनादेश महायुति को मिला हैं. महापौर भी भाजपा का ही रहेगा. जनता का हम दिल से आभार मानते हैं. सभी ने चुनाव प्रचार में एकजुटता के साथ काम किया हैं. हमारे बीच कोई विवाद नहीं हैं. अब हम सभी बैठकर जो गलतियां हुई है उसकी समीक्षा करेंगे और उसे सुधारने का प्रयास रहेगा. जनता ने महायुति को जो सहयोग किया हैं. उसके प्रति हम सभी का आभार मानते हैं.
– जयंत डेहनकर, भाजपा प्रदेश सचिव

* जनता का फैसला हमें स्वीकार
अमरावती मनपा चुनाव में जनता ने जो फैसला दिया है वह हमे स्वीकार हैं. कांग्रेस ने जो निर्धार किया था वह सफलता नहीं मिल पायी लेकिन चुनाव प्रचावर में सभी नेता एकजुट थे. प्रचार में हमने किसी भी तरह की कमी नहीं छोडी. हमारे पास पैसा नहीं था. सभी ने कडी मेहनत की. जो गलतीयां हुई हैं, वह हम निश्चत रूप से सुधारेंगे व संगठन को मजबूत करने के लिए फिर से सभी लोग जोश से काम करेंगे.
– बलवंत वानखडे, सांसद अमरावती

* नतीजे के बाद अब भाजपा लाचार
अमरावती मनपा चुनाव के नतीजे से अब भाजपा लाचार होगी. मनपा में लंगडी सरकार बैठती दिखाई देती हैं. जनता इस चुनाव में उनके साथ नहीं थी यह स्पष्ट होता हैं. जनशक्ति के खिलाफ धनशक्ति दिखाई दी, यह चुनावी लडाई वैसी ही हुई. रवि राणा ने भाजपा का एक तरह से गेम किया हैं. पार्टी के पास इतने पैसे, इतनी संपत्ति हैं. मुख्यमंत्री ने 19 सभाएं भी ली. पूरा सिस्टम चुनाव में काम कर रहा था. भाजपा को सत्ता के लिए अब कमजोरों की आवश्यकता पडेगी. इस कारण अब भाजपा सत्ता के लिए पूरी तरह लाचार होगी.
– यशोमति ठाकुर, पूर्व मंत्री

* चुनाव में थे हम सभी एकजुट
मनपा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हम सभी नेता एकजुट थे और सभी ने चुनाव प्रचार पूरी ताकत से किया. हमें अपेक्षा से थोडी सफलता कम मिली. लेकिन फिर भी हम थोडे समाधानी हैं. मुझे जनता ने सातवीं बार चुनाव में निर्वाचित किया हैं. यह एक तरह से जनता का प्रेमी ही हैं. पिछले 30-35 सालों से मैं जनता का सेवक रहा हूं. उनके सुख-दूख में हमेशा साथ में रहता हूं. यह मेरा कर्तव्य भी हैं. अब तक मैंने 1300 लोगों को राजगार उपलब्ध करवाया है. इसी कारण जनता ने भी हमें पूरा सहयोग दिया. अब हमारी विकास की जिम्मेदारी है और वह हम निश्चित रूर्प से पूर्ण करेंगे.
– विलास इंगोले, पूर्व महापौर.

* सफलता अपेक्षा से कम
इस चुनाव में हमें 25 से 30 सीटों पर जीत मिलने की अपेक्षा थी. उस तुलना में हमें कम सफलता मिली. पश्चिम क्षेत्र के गाडगे नगर परिसर में कांग्रेस को मतदान कम मिला. फिर भी जनता का फैसला हमें मंजूर हैं. अब हम इन सभी बातों को भुलकर जनता की समस्या हल करने का प्रयास करेंगे.
– बबलू शेखावत शहराध्यक्ष, कांग्रेस

* जनता ने हमें वोटों के रूप में दिया प्यार
अमरावती मनपा चुनाव में एमआईएम को मिली सफलता यह एक तरह से जनता का प्यार हैं. जनता हमें अपना प्यार वोटों में दिया. जिस तरह उन्होेंने यह सफलता दिलाई और साथ दिया उसी तरह अब हम 1824 दिन उनके लिए काम करते रहेंगे. उनकी खीदमत में हम हमेशा रहेंगे
– हाजी इरफान खान, शहराध्यक्ष, एमआईएम.

* हम समीक्षा करेंगे
अमरावती मनपा चुनाव में जनता के द्बारा दिए गए फैसले को हम स्वीकार करते हैं. नतीजों को देख हम सभी बातों की समीक्षा करेंगे. वैसे हमें प्रचार के दौरान मतदताओं का अ्रच्छा प्रतिसाद मिला था. जो भी गलती हुई उसे हम सुधारने का प्रयास करेंगे.
– डॉ. अलीम पटेल, युनायटेड फोरम

* समय कम मिलने का नतीजा
चुनाव में मिक्स लोगों का मिक्स प्रतिसाद रहा. फिर भी जनता का फैसला सभी को मंजूर करना पडता हैं. इस चुनाव में समय कम मिला गठबंधन होना तय था, लेकिन अंतिम समय पर नहीं हो पाया. इस कारण उम्मीदवारों का चयन करने में समय कम मिला. फिर भी हमें तीन सिटों पर सफलता मिली हैं. आगे हम और संगठन मजबूत करेंगे. वरिष्ठ नेता आगे की रणनीति तय करेंगे.
– जगदीश गुप्ता, पूर्व विधायक

* हम मंथन करेंगे
मनपा चुनाव प्रचार के दौरान हमे नागरिकों का भारी समर्थन था. उस तुलना में हमें सफलता नहीं मिल पाई. विधायक सुलभा खोडके और विधायक संजय खोडके के विकास कामों को देखते हुए निर्वाचित हुए सदस्य कम हैं. इस कारण हम विकास में तो नहीं बल्कि कहा कम पडे इस बात का मंथन जरूर करेंगे और आगे की भूमिका तय करेंगे.
– प्रशांत डवरे, शहराध्यक्ष राकांपा.
