वैष्णवी विहार कॉलोनी में चोरी

अमरावती/दि.17 – नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के वैष्णवी विहार कॉलोनी में रहनेवाली एक महिला के बंद मकान से किसी ने 65 हजार रुपए का माल चुरा लिया.
जानकारी के मुताबिक संबंधित महिला यह अपने बहन के यहां कोई कार्यक्रम रहने से घर को ताला लगाकर अंजनगांव सुर्जी गई थी. इसी मकान के उपरी मंजिल पर इस महिला की छोटी बहन रहती है. उसके अपनी बहन के मकान के दरवाजे का ताला टुटा हुआ दिखाई दिया. साथ ही घर का सारा सामान अस्तव्यस्त पडा था. यह जानकारी उसने अपनी बहन को देने के बाद नांदगांव पेठ थाना पहुंचकर शिकायत दी. घर में से शातीर चोर तीन तोले का रानी हार समेत कुल 65 हजार रुपए का माल चुराकर ले गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





