23 जनवरी से जनेऊ संस्कार और माता की चौकी उत्सव

श्री लोहाणा महापरिषद विदर्भ महिला और जलाराम सत्संग महिला मंडल

* वसंत पंचमी और रथसप्तमी का आयोजन
* रांदल माता के 108 पूजन के मनोरथ
अमरावती /दि.17 – श्री लोहाणा महापरिषद विदर्भ महिला मंडल, श्री जलाराम सत्संग महिला मंडल ने संयुक्त रुप से आगामी 23 से 25 जनवरी दौरान बडनेरा रोड के महेश भवन में वसंत पंचमी-रथसप्तमी उत्सव अंतर्गत सामूहिक जनेऊ संस्कार और श्री माता की चौकी का पावन आयोजन किया है. धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पारंपरिक परंपरा तथा भक्तिमय वातावरण में संपन्न होने की जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई. इस समय अध्यक्ष विदर्भ विभाग शीलाबेन पोपट, आर्ट व कल्चर महिला समिति अध्यक्ष रश्मिबेन रायचुरा, भारती हिंडोचा, रिया आडतिया और अन्य की उपस्थिति रही.
उन्होंने बताया कि, रांदल माता के 108 पूजन के मनोरथ में सभी सहभागी हो सकते हैं. यजमान बनने एवं सामूहिक यज्ञोपवीत में बच्चों के नाम रिया आडतिया (8329615261) अथवा भारती हिंडोचा (9403174206) से संपर्क किया जा सकता है. यह भी बताया गया कि, आयोजन दौरान कला संगम प्रदर्शनी व विक्री का उपक्रम रहेगा. उसमें भी विदर्भ से लोहाणा समाज की महिलाएं, बेटियां अपने उत्पाद के स्टॉल महेश भवन में लगा सकती है. उसके लिए भी रिया आडतिया और भारती हिंडोचा से संपर्क किया जा सकता है. प्रेसवार्ता में संगीता राजा, गुलाब दासानी, हिना अढिया, रूपा राजा, आशा सादरानी, स्नेहा दुवानी, राखी आडतिया, छाया राजा, प्रीति अढिया, रेखा आाडतिया, ज्योति ठक्कर, हीना आडतिया, रेखा सेता, दक्षा भीमजियानी, जागृति सैदानी, भावना सेदानी, गीता विठलानी, गीता लोहाणा, मीना सोमाणी, नेहा हिंडोचा, ममता राजा, निशा तन्ना, रूपा आडतिया, नीता कारिया, जसुबेन गोहेल, भावना सूचक, लीना भीमजियानी आदि उपस्थित रही. सभी जोर शोर से आयोजन को सफल सार्थक करने जुट गई है.

Back to top button