नाबालिग से विवाह कर किया गर्भवती

मामला दर्ज, परतवाडा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.17एक 15 वर्षीय युवती से मंदिर में शादी कर उसे गर्भवती करनेवाले युवक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. यह घटना परतवाडा थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय पीडिता द्बारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वह अक्तूबर 2024 में परतवाडा में गांव के लोगों के साथ संतरे तोडने के काम के लिए आई थी. तब उसकी पहचान लक्ष्मण वरखडे (25) नामक धोतरखेडा निवासी युवक से हुई थी. दोनों एक दूसरे से फोन पर बातचीत करते थे. संतरा तोडने का काम पूर्ण होने के बाद पीडिता अपने गांव चली गई. लेकिन लक्ष्मण उसे मिलने के लिए गांव जाता था. बाद में पीडिता के घर में ही वह रहने लगा और गवंडी काम भी कर रहा था. जून 2025 में लक्ष्मण ने पीडिता के साथ बर्‍हानपुर के एक मंदिर में शादी की और पति-पत्नी की तरह दोनों साथ रहने लगे. दोनों के बीच शारीरिक संबंध स्थापित होने से पीडिता गर्भवती हो गई. पश्चात दिसंबर 2025 में लक्ष्मण यह पीडिता को अपने घर ले आया. उसके घर पर आशा वर्कर और धोतरखेडा उपकेंद्र की डॉक्टर पहुंची तब पीडिता को उन्होंने कहा कि वह गर्भवती रहने से उपकेेंद्र आना पडेगा. जब पीडिता वहां जांच करने गई तब उसने सारी हकीकत बताई. पश्चात इस बात की जानकारी परतवाडा पुलिस को दी गई. पुलिस ने लक्ष्मण वरखडे के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

 

Back to top button