युवा स्वाभिमान के नवनिर्वाचित नगरसेवकों का गंगा सावित्री पर स्नेहिल सत्कार

अमरावती – मनपा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करने से हर्षित युवा स्वाभिमान नेता विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी नवनीत राणा ने आज सबेरे अपने निवास पर सभी नवनिर्वाचित नगरसेवकों का स्नेहिल सत्कार किया. उस समय की यह चित्रमय झलकियां. वायएसपी के सभी प्रमुख और नेतागण इस समय मौजूद थे.